भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स सेगमेंट में कई नई कंपनियों की एंट्री हो चुकी है. नवंबर 2022 में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की बिक्री 76,400 यूनिट रही है, जो नवंबर 2021 में बेची गई 23,303 यूनिट की तुलना में 227.85 प्रतिशत की वृद्धि है. पिछले साल कैब कंपनी ओला ने भी अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया था. अब एक साल के समय में ही यह देश की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बेचने वाली कंपनी बन गई है. कंपनी अक्टूबर में पहले पायदान पर आई थी और नवंबर में भी यही क्रम जारी रहा है. आइए जानते हैं देश की 5 सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बेचने वाली कंपनियों के बारे में-
यह रही टॉप 5 की लिस्ट
नवंबर 2022 में ओला इलेक्ट्रिक नंबर 1 पर रही है. इसकी खुदरा बिक्री 16,306 यूनिट्स पर रही. जबकि अक्टूबर 2022 में कंपनी ने 15,250 यूनिट्स बेची थी. फिलहाल कंपनी के पास अपने पोर्टफोलियो में तीन मॉडल Ola S1 Pro, Ola S1, और Ola S1 Air शामिल हैं. इन स्कूटर्स को ग्राहकों की शानदार प्रतिक्रिया मिलने से कंपनी भी उत्साहित है.
स्कूटर ब्रैंड | नवंबर 2022 में बिक्री |
Ola Electric | 16,306 यूनिट्स |
Ampere | 12,257 यूनिट्स |
Okinawa | 9,059 यूनिट्स |
Hero Electric | 9,014 यूनिट्स |
TVS | 8,088 यूनिट्स |
दूसरे पायदान पर Ampere रही है. बीते महीने इस कंपनी ने 12,257 यूनिट्स की बिक्री की है. यह नवंबर 2021 में बेची गई 1,990 यूनिट्स से 515.93 प्रतिशत की वृद्धि है. ओला और एम्पीयर दो अकेली कंपनियां हैं जिन्होंने 10,000 यूनिट से ऊपर की बिक्री की है.
लिस्ट में तीसरे नंबर पर ओकिनावा ऑटोटेक और चौथे पर Hero Electric रही है. नवंबर 2022 में ओकिनावा ने 9,059 यूनिट्स के साथ तीसरे नंबर पर रहा. यह नवंबर 2021 में बेची गई 5,372 यूनिट्स की तुलना में 68.63 प्रतिशत ज्यादा है. वहीं हीरो इलेक्ट्रिक ने 9,014 यूनिट की बिक्री के साथ नंबर 4 स्थान हासिल किया है. पांचवें नंबर पर 8,088 यूनिट्स की बिक्री के साथ TVS मोटर रही है.