विधानसभा भर्ती मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। उत्तराखंड विधानसभा सचिवालय में सीधी भर्ती के लिए आरएमएस कंपनी को बिना प्रक्रिया के ही परीक्षा कराने का ठेका दे दिया गया।
बिना प्रक्रिया ही RMS कंपनी को दे दिया परीक्षा कराने का ठेका
विधानसभा सचिवालय में सीधी भर्ती के लिए आरएमएस कंपनी को बिना प्रक्रिया के ही परीक्षा कराने का ठेका दे दिया गया था। इस के एवज में 59 लाख रुपये भुगतान भी किया गया। बता दें कि RMS कंपनी वहीं कंपनी है यूकेएसएसएससी की भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक मामले में ब्लैक लिस्ट कर दिया गया था।
जांच कमेटी ने किया खुलासा
UKSSSC पेपर लीक मामले में खुलासा होने के साथ ही 2021 में विधानसभा सचिवालय में बैकडोर को लेकर विवाद खड़ा हुआ था। जिसके पर तीन सितंबर 2022 को विस. अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने तदर्थ आधार पर की गई नियुक्तियों को लेकर जांच कमेटी का गठन किया।
दो दिन के अंदर ही कर दिया गया कंपनी को भुगतान
इस जांच कमेटी का गठन पूर्व आईएएस डीके कोटिया की अध्यक्षता में किया गया। इस टीम में तीन सदस्य थे। टीम ने अपनी जांच के दौरान पाया कि विधानसभा सचिवालय में 32 पदों पर की गई सीधी भर्ती के लिए आरएमएस कंपनी के चयन में कोई प्रक्रिया नहीं अपनाई गई थी। इसके साथ ही आरएमएस कंपनी को दो दिन के अंदर ही भुगतान कर दिया गया था।
विधानसभा को सौंपी गई रिपोर्ट
जांच में टीम को RMS कंपनी के चयन से संबंधित कोई पत्रावली या रिकॉर्ड नहीं मिला है। विधानसभा अध्यक्ष ने इस पर पूर्व आईएफएस जयराज को मामले की जांच सौंपी थी। जिसके बाद उन्होंने इस पूरे मामले की जांच रिपोर्ट विधानसभा को सौंप दी है।