भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किए गए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को राहत मिली है। हाईकोर्ट ने अल-कादिर ट्रस्ट मामले में खान को सुरक्षात्मक जमानत दी है। अब उन्हें 17 मई तक किसी भी मामले में गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है। वहीं अब पाकिस्तान में सियासी हलचल ते देखने को मिल रही है।
घरों को जलाने वाले अपराधी हो गिरफ्तार
बता दें कि पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा कि इंटरनेट पर प्रतिबंध तब तक जारी रहेगा जब तक कि घरों को जलाने वाले और सभी को उकसाने वाले अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर लिया जाता। पाकिस्तानी मीडिया से बात करते हुए पीएमएल-एन नेता ने कहा कि अगर इमरान खान से जुड़े मामलों को 17 मई से आगे बढ़ाया जाता है तो उन्हें इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन लेना होगा।
इमरान की सुरक्षा के दिए कोर्ट ने आदेश
वहीं इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने इमरान खान की सुरक्षा के भी आदेश दिए हैं। हाईकोर्ट ने कहा कि इमरान खान को पुरी सुरक्षा दी जाए। साथ ही हाईकोर्ट ने इमरान के लाहौर मामलों में सुनवाई के लिए डिवीजनल बेंच गठित की।