सोशल मीडिया का क्रेज इन दिनों लोगों के मन मस्तिष्क में इस तरह हावी हो गया है कि लोग सोशल मीडिया में छाने के लिए अपनी जान की परवाह भी नहीं कर रहे। कुछ व्यूज और लाइक के खेल ने कई लोगों की जिंदगी को भी खत्म किया है। लेकिन लोग फिर भी नहीं मानते। एक ऐसा ही मामला अमेरिका से सामने आया है। जहां एक यूट्यूबर ने यूट्यूब पर व्यूज पाने के खातिर अपना विमान क्रैश कर दिया।
व्यूज बटोरने के लिए किया विमान क्रैश
बताया जा रहा है कि एक अमेरिका के यूट्यूबर ने व्यूज पाने के लिए अपना काफी महंगा विमान क्रैश कर दिया। इस अमेरिकी यूट्यूबर का नाम ट्रेवर जैकब है। जैकब को ऐसा कर फायदा भी हुआ। उसकी वीडियो को 30 लाख से अधिक बार देखा गया। वहीं प्लेन क्रैश करने के बाद जैकब की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जानकारी मिली है कि इस शख्स ने अपने प्लेन को क्रैश कराने के साथ ही दुर्घटना स्थल की सफाई भी की। ऐसा करके वह संघीय जांच में बाधा डालने का दोषी माना गया है। प्लेन क्रैश होने के बाद यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने 29 वर्षीय जैकब के लाइसेंस को रद्द कर दिया है। बता दें कि यह वीडियो 2021 का है। लेकिन जब मामला संज्ञान में आया तो जैकब के खिलाफ कार्रवाई हुई।
पैराशूट लेकर कूदे थे विमान से जैकब
‘आई क्रैश माय प्लेन’ टाइटल के साथ अमेरिकी यूट्यूबर ने अपनी वीडियो पोस्ट की थी। विमान क्रैश होने के बाद जैकब उड़ते हुए विमान से पैराशूट लेकर कूद जाते हैं। तब जैकब ने दावा किया था कि विमान में कुछ खराबी आ गई थी। उनके हाथ में उस समय सेल्फी स्टिक भी थी। इसके अलावा, विमान में जगह-जगह कैमरा भी फिट किए गए थे।