प्रदेश में चारधाम यात्रा को लेकर उत्साह चरम पर है। देश के हर कोने से श्रद्धालु दर्शनों के लिए उत्तराखंड आ रहे हैं। लेकिन मौसम यात्रियों की दुश्वारियां बढ़ा रहा है। यात्रा पर आए यात्रियों की हृदय गति रुकने के कारण मौत हो रही है। बद्रीनाथ व केदारनाथ की यात्रा कर लौट रहे यात्री की ऋषिकेश में हार्ट अटैक से मौत हो गई।
हार्ट अटक से अहमदाबाद के यात्री की गई जान
अहमदाबाद से अपने परिवार के साथ बद्रीनाथ व केदारनाथ की यात्रा पर आए एक श्रद्धालु की शनिवार को हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई। बद्रीनाथ व केदारनाथ की यात्रा कर परिवार ऋषिकेश वापस लौट चुका था। शुक्रवार की रात परिवार ऋषिकेश में ही रूका। अचानक शनिवार की सुबह सुनील कुटमल की तबीयत खराब हो गई।
अचानक हुई थी तबीयत खराब
शनिवार की सुबह अचानक सुनील कुटमल की तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में 108 आपात सेवा की मदद से ऋषिकेश के राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें यात्रा के दौरान कोई स्वास्थ्य संबंधी शिकायत नहीं हुई थी। शनिवार को ही अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी।
चारधाम में अब तक हार्ट अटैक से 17 तीर्थयात्रियों की हुई मौत
चारधाम यात्रा में अब तक हृदय गति रुकने के कारण 17 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है। गुरूवार को यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आए कर्नाटक और महाराष्ट्र दो तीर्थयात्रियों की हार्ट अटैक के कारण मौत हुई थी।
अब तक यमनोत्री धाम में 11 तीर्थयात्रियों की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई है। जबकि गंगोत्री धाम यात्रा के दौरान 6 तीर्थयात्रियों की हृदय गति रुकने से मौत हो चुकी है।