Desi Jugaad Technology: किसान ने देसी जुगाड़ से बना दी आटोमेटिक पत्थर वाली चक्की, जुगाड़ देख आपका भी दिमाग पड़ जाएगा सुन्न। वजह यह है कि भारत में जुगाड़ टेक्नोलॉजी बहुत काम आता है और खराब होने वाली चीजों को जल्द से जल्द इस्तेमाल करके उसे सालों-साल चलाते हैं.
ये भी पढ़े- अजीबोगरीब चौकोर पहिये वाली साइकिल देख सवाल पूछ रहे लोग, वीडियो देख उड़ जायेगे आपके होश
सबसे ज्यादा जुगाड़ू देश भारत है
सोशल मीडिया पर आये दिन अक्सर जुगाड़ वाले वीडियो सबसे ज्यादा वायरल होते रहते है। परन्तु आपने कभी नोटिस किया जितने भी जुगाड़ वाले वीडियो होते है वह ज्यादातर भारत के रहते है। भारत में किसी भी काम को करने के लिए देसी जुगाड़ का इस्तेमाल कर काम को आसानी से हो जाता है। र में एक ऐसा कोई कोना होता है जहां पर कबाड़, टूटी-फूटी या पुरानी खराब हो चुकी चीजें पड़ी होती हैं, लेकिन अगर आप जुगाड़ का इस्तेमाल करेंगे तो वह सभी चीजें आपके काम आ सकती हैं. कुछ ऐसा ही एक किसान ने जुगाड़ का इस्तेमाल किया.
किसान ने देसी जुगाड़ से बिन हाथ लगाए गेंहू को पीसा
आइये हम आपको ऐसे ही एक वीडियो के बारे में बताने जा रहे है जिसमे लोग देख हैरान रह जायेगे। खासकर किसान अपनी खेतों और घर में रखी चीजों का इस्तेमाल करते हैं.किसान ने घर में रखे पत्थर की चक्की का इस्तेमाल करके गेंहू को पीसा वो भी बिना हाथ लगाए. उसने पत्थर के ऊपर वाली चक्की पर मोटर से कनेक्ट करके एक रबड़ की बेल्ट को लगाया और फिर ऊपरी हिस्से के छेद में प्लास्टिक की कटी हुई बोतल उल्टा लगा दिया. इसके बाद एक पाइप को इस तरह से बोतल के मुंह के पास ले जाकर लटकाया, जहां से सिर्फ एक-एक बूंद पानी गिर रहा है. यह जुगाड़ देखकर लोगों के होश उड़ गए.
Caption this #desi ingenuinity. pic.twitter.com/inQfrlt6Ef
— Hari Chandana (@harichandanaias) February 22, 2023
ये भी पढ़े- 16 साल के लड़के ने बना दी बैटरी वाली बाइक, 5 रूपये के खर्च में चलेगी 150KM
सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है यह वीडियो
किसान का यह तरीका कई लोगों को बेहद पसंद आया, लेकिन समझने वाली बात यह है कि सिर्फ 11 सेकेंड के भीतर ही सबकुछ समझ आ गया कि किसान ने घर में पड़ी बेकार की चीज को कीमती चीज बना दी. यह जुगाड़ सिर्फ और सिर्फ भारत में ही संभव है. सोशल मीडिया पर अब यह काफी वायरल हो रहा है.
वीडियो देख लोगो के आ रहे है देसी कमैंट्स
इस वीडियो को ट्विटर पर @harichandanaias नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया. साथ ही कैप्शन में लिखा, “देसी अंदाज को कैप्शन दीजिए.” वीडियो को 21 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा और सैकड़ों की प्रतिक्रिया आई. एक यूजर ने लिखा, “ये तो टिपिकल देसी चक्की है. गजब जुगाड़ निकाला.”
<p>The post किसान ने देसी जुगाड़ से बना दी आटोमेटिक पत्थर वाली चक्की, जुगाड़ देख आपका भी दिमाग पड़ जाएगा सुन्न first appeared on Gramin Media.</p>