लाड़ली बहना योजना के लिए सरकार करवा रहीं ई-केवाईसी, अब इस तरह भरे जायेंगे आवेदन फार्म। लाड़ली बहना योजना का लाभ ई-केवाईसी होने के बाद ही मिलेगा। जो सरकार खुद कराएगी, आइये जानते है कैसे आपके सारे दस्तावेज तैयार करेगी सरकार।
यह भी पढ़े:- जानिए क्या है सरकार की आवास योजना, किसे मिलेंगे मकान बनाने के लिए 1 लाख 20 हजार रूपये
लाड़ली बहना योजना के आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज
लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन में केवल तीन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। जिनमे आधार कार्ड, समग्र आईडी, और खाता/पासबुक की फोटो। लेकिन बैंक खाता आधार से लिंक, केवाईसी और समग्र आइडी की केवाईसी कराना बहुत आवश्यक है। बिना केवाईसी के आपके खाते में पैसे नहीं आएंगे। इस लिए यह जरुरी है करवाना। बता दे कि सरकार खुद इस योजना के आवेदन के लिए केवाईसी कराएगी। आइये जानते है कैसे आप सरकार की तरफ से केवाईसी करवा सकेंगे।
यह भी पढ़े:- KKR VS SRH: थोड़ी ही देर में शुरू होंगा कोलकाता और हैदराबाद के बिच मैच, देखें क्या कहती है पिच और मैच प्रेडिक्शन
लाड़ली बहना योजना के लिए सरकार करवाएंगी ई-केवाईसी
लाड़ली महिला योजना के आवेदन के लिए सरकार खुद महिलाओं के दस्तावेज तैयार कराएगी। बता दे कि बहुत जल्द सरकारी कमर्चारी, प्रत्येक गांव और शहर/वार्ड में कैपं/शिविर लगाकर महिलाओं के दस्तवेजो की केवाईसी करेंगे। यहां पर महिलाएं अपने दस्तावेज ले जाकर ई-केवाईसी करा सकेंगी। यानी की इन्हे कही भटकने की आवश्यकता नहीं है। घर के पास बस सरकारी कैंप/ शिविरों में जाकर केवाईसी कराना है। साथ ही फॉर्म भी जो भरायें जाएंगे वह भी हर गांव और शहर में कैपं लगाकर भराये जाएंगे। इसके आलावा केवाईसी कराने के अन्य तरीके भी है आइये जानते है उनके बारें में।
आवेदन भरने व ई-केवाईसी के तरीके
महिलाएं समग्र आईडी के केवाईसी कई तरीको से कर सकती है। जैसे लोक सेवा केंद्र पर जाकर, एमपी आनलाइन कियोस्क, कामन सर्विस सेंटर पर जाकर करा सकती है। यहां पर भी आपसे इसका शुल्क नहीं लिया जाएगा। साथ ही अगर आप चाहे तो ऑनलाइन समग्र पोर्टल पर जाकर खुद से भी केवाईसी कर सकते है। जिसके लिए आपको समग्र आईडी नंबर और फ़ोन नंबर साथ ही आधार कार्ड की आवश्यकता होगी। बस इतने में आपका घर बैठे काम पूरा हो जाएगा।
<p>The post लाड़ली बहना योजना के लिए सरकार करवा रहीं ई-केवाईसी, अब इस तरह भरे जायेंगे आवेदन फार्म first appeared on Gramin Media.</p>