ये बात आप जानते होंगे और अगर नहीं तो हम आपको बता दें कि साल का पहला सूर्य ग्रहण गुरुवार को लगने जा रहा है. हालांकि यह सूर्य ग्रहण दुनिया के कुछ ही हिस्सों में ही दिखाई देने वाला है। वैसे रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल चार ग्रहण पड़ेंगे। इनमें दो सूर्य और दो चंद्र ग्रहण होंगे। 20 अप्रैल को पहला सूर्य ग्रहण लगेगा जो हाईब्रिड सूर्य ग्रहण होगा।
संकर सूर्य ग्रहण क्या है ?
जानकारों के अनुसार इस ग्रहण का मार्ग संकरा होने के कारण इसे संकर ग्रहण कहा जाता है। इस कारण इसे दुर्लभ भी माना जाता है। वैसे इस ग्रहण का समय सुबह 7:04 बजे से दोपहर 12:29 बजे तक रहेगा.
कहाँ देखा होगा ?
आपको बता दें कि यह ग्रहण पूर्वी तिमोर के पूर्वी हिस्सों और डामर द्वीप पर दिखाई देने वाला है. अंत में यह सूर्य ग्रहण इंडोनेशिया के पापुआ प्रांत के कुछ हिस्सों में ही दिखाई देगा। यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा। ऐसे में इस ग्रहण का एक सूतक भी नहीं रहेगा और आप अपने नियमित काम आराम से कर पाएंगे।