आवश्यक सामग्री:
– 500 ग्राम दही
-दो से चार कप पानी
-दो से चार चम्मच गुलाब जल या बीस से तीन गुलाब की पंखुड़ियां
ये है इसे बनाने की आसान विधि:
– सबसे पहले एक बर्तन में दही को चमचे की सहायता से अच्छे से मिला लें.
– इसके बाद दही में पानी मिलाएं.
अब इसमें गुलाब जल और पंखुड़ियां मिलाएं।
अब इसे एक घंटे तक फ्रिज में रखने के बाद इसका स्वाद लें।