महाराष्ट्र: अतीक अहमद और अशरफ को शहीद बताया पोस्टर, 3 आरोपी गिरफ्तार

content image 9516e697 cdb7 4fb9 add2 73559129c0a2

पुलिस ने पोस्टरों में माफिया अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ को शादीह बताने के मामले में कार्रवाई की है. पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा भी दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई विश्व हिंदू परिषद के नेता की शिकायत पर की है।

 

 

महाराष्ट्र के बीड में अतीक और उसके भाई अशरफ के समर्थन में पोस्टर लगाए गए. पोस्टर में दोनों भाइयों को शहीद घोषित किया गया है। पोस्टर लगाने की सूचना मिलते ही पुलिस ने उन्हें हटवा दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 293, 294 और 153 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

बीड के माजलगांव में अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद के समर्थन में लगाए गए बैनरों में सार्वजनिक रूप से दोनों की हत्या की निंदा की गई। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। साथ ही इस बैनर को भी तत्काल हटा लिया गया है। पुलिस ने बताया कि यह बैनर मोहसिन भैया मित्र मंडल ने लगाया था। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और पुलिस मोहसिन पटेल की तलाश कर रही है. 

Leave a Comment