अतीक अहमद की गोली मारकर हत्या होने के बाद अब पुलिस लगातार उनकी पत्नी शाइस्ता परवीन की खोज कर रही है. एक तरफ बेटे का एनकाउंटर दूसरी तरफ पति की गोली मारकर हत्या होने के बाद भी शाइस्ता परवीन नहीं आई और वह लगातार पुलिस से फरार चल रही है .
पुलिस कांस्टेबल की बेटी कैसे बनी मोस्ट वांटेड,जानिए अतीक से शादी करने के बाद कैसे बदली शाइस्ता की जिंदगी
Also Read:MP News:मध्य प्रदेश में मिले कोरोना के 52 नए मामले, इन शहरों में हैं सबसे ज्यादा मामले
आपको बता दें कि शाइस्ता परवीन पर ₹50000 का इनाम है और पूरी यूपी पुलिस और एसटीएफ की टीम लगातार शाइस्ता परवीन की खोज कर रही है. एसटीएफ की टीम के द्वारा लगातार कोशिश किया जा रहा है कि जल्द से जल्द शाइस्ता परवीन को गिरफ्तार कर लिया जाए.
पुलिस कांस्टेबल की बेटी कैसे बनी मोस्ट वांटेड,जानिए अतीक से शादी करने के बाद कैसे बदली शाइस्ता की जिंदगी
आपको बता दें कि जिंदगी में इतना बड़ा बदलाव रातों-रात नहीं हुआ है शाइस्ता 50 साल की है. 50 साल में शाइस्ता ने दो अलग-अलग जिंदगी है देखी है. एक जिंदगी सा रिश्ता ले शादी के पहले देखी थी और दूसरी जिंदगी साहित थाने शादी के बाद देखी है.
आपको बता दें कि शाहिस्ता परवीन का जन्म प्रयागराज के रामपुर गांव में हुआ है और उनके पिता एक पुलिस कॉन्स्टेबल थे. शाहिस्ता घर में चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी है और उनकी चार छोटी बहने और दो भाई भी है. बचपन से पढ़ने में बेहद होशियार थी और पिता के साथ सरकारी क्वार्टर में रहती थी.
जब वह 24 साल की हुई तब 1996 में उनके घर वालों ने उनकी शादी अतीक अहमद से कर दी. तब तक अधिक राजनीति में बहुत बड़ा नाम हो गया था हालांकि शाइस्ता पूरी तरह से उसकी जुर्म की दुनिया से अलग थी. लेकिन 2018 में जब अतीक ने जेल से ही फूलपुर लोकसभा का उप चुनाव लड़ने का फैसला किया था उस शाइस्ता परवीन चर्चा में आई क्योंकि वह चुनाव प्रचार कर रही थी.
आपको बता दें कि प्रयागराज के एक सेवानिवृत्त शिक्षक की टीम आई को बताया कि शाहिस्ता बहुत विनम्र थी हमेशा व शिक्षक व बैठकों में भाग लेती थी. 24 फरवरी 2023 को वकीलों में साल की हत्या में सहायता कैसे सामने आई उसके बाद उनका पूरा नाम हो गया और अब वह मोस्ट वांटेड बन चुकी है.