कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद मुख्यमंत्री कौन होगा इस बात को लेकर चर्चा जोरों पर हैं। आखिर कांग्रेस पार्टी किसे राज्य का मुखिया बनाती है ये जानना सभी लोगों के लिए काफी दिलचस्प हैं। इस बीच राज्य में सीएम पद के लिए दो चेहरों पर चर्चा हो रही है। सिद्धारमैया और शिवकुमार इन दो लोगों मे से कोई एक सीएम बन सकता है। हालांकि पार्टी किसे अपना कर्नाटक का सीएम बनाती है ये देखने वाली बात होगी। ऐसा भी हो सकता है कि कोई तीसरा चेहरा सीएम बनकर जनता के बीच निकल कर आए।
कांग्रेस का भावी चेहरा डीके शिवकुमार
वहीं मीडिया रिर्पोट्स में मिली जानकारी के अनुसार कई पत्रकारों का कहना है कि कर्नाटक में कांग्रेस का भावी चेहरा डीके शिवकुमार हैं। वोक्कालिगा समुदाय से आना भी डीके शिवकुमार के पक्ष में जा सकता है। साथ ही चुनाव के दौरान शिवकुमार ने जिस सक्रियता से प्रचार किया, वह भी कांग्रेस के लिए फायदेमंद रहा।
भारत जोड़ो यात्रा का पड़ा प्रभाव
कर्नाटक में लिंगायत मतदाता भाजपा की ताकत थे लेकिन उन्हें ही साइडलाइन करना और गैर लिंगायत को जोड़ने की कोशिश भाजपा को उल्टा पड़ गई। दक्षिण के राज्यों में जातिगत राजनीति हमेशा से प्रभावी रही है और इस बार जातीय समीकरणों को साधने में भाजपा रणनीति के स्तर पर कहीं ना कहीं चूक गई। भारत जोड़ो यात्रा का भी विधानसभा चुनाव पर बड़ा असर पड़ा।