सुप्रीम कोर्ट ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को रिहा करने का आदेश दिया जिसके बाद उन्हें रिहा कर दिया गया है। वहीं इस दौरान पूर्व पीएम इमरान ने बताया कि उन्हें बेहोश होने तक पीटा गया। उनके साथ काफी गलत व्यवहार किया गया।
इस तरह से नहीं होती गिरफ्तारी- अदालत
बता दें कि पूर्व पीएम को रिहा किया जा चुका है वहीं बीते दिन गुरूवार को मुख्य न्यायाधीश उमर बंदियाल की पीठ ने कहा था कि इस तरह अदालत से किसी को गिरफ्तार नहीं किया जाता है । वहीं आज शुक्रवार को उन्हें इस्लामाबाद हाईकोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है ।
देश में दो दिन में होगी शांति- इमरान खान
बता दें कि पाकिस्तान में हालात बेहद खराब है। पूरे देश में हिंसा की खबरें सामने आ रही है। ऐसे में कोर्ट ने इमरान खान से कहा है कि वह अपने समर्थकों को हिंसा करने से रोकें। वहीं इस पूर्व पीएम इमरान खान ने भी वादा किया कि , दो दिन में देश में अमन कायम कर देंगे।
हिंसक प्रदर्शनों के बीच हजारों उपद्रवी गिरफ्तार
इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद तीसरे दिन पेशावर, लाहौर, क्वेटा व कराची में कई जगह हिंसक प्रदर्शन हुए। बृहस्पतिवार को इमरान समर्थकों की पुलिस से झड़पें हुईं और आगजनी की गई। पंजाब में 1,400 उपद्रवी गिरफ्तार हुए। अब तक 8 लोग हिंसा में मारे जा चुके हैं। जबकि, पार्टी ने 47 मौतों का दावा किया है। गिलगित-बाल्टिस्तान के कथित सीएम खालिद खुर्शीद को नजरबंद करने का भी दावा किया है।
पीएमएल-एन के नेता रिहाई से नाराज
वहीं अब पूर्व पीएम इमरान खान की रिहाई से पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के नेताओं ने नाराजगी दिखाई है। उन्होनें कहा कि पीटीआई समर्थकों के विरोध प्रदर्शन से देश की संपत्तियां बर्बाद हुई हैं। पीटीआई नेताओं ने हिंसा भड़काई और इमरान खान के निर्देश पर हमले किए गए हैं ।