हरिद्वार थाना बहादराबाद क्षेत्र के अंतर्गत कल देर रात एक गौ तस्कर पुलिस के हाथ लगा है। हरिद्वार पुलिस को एक लीड मिली थी। जिसके बाद मौके पर गई पुलिस को बदमाशों पर फायरिंग करनी पड़ी। मुठभेड़ में एक पुलिस जवान भी घायल हुआ है। इसके साथ ही पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में बदमाश को भी गोली लगी।
पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़
घायलों को तत्काल रुड़की अस्पताल भेजा गया। सूचना पाकर एसएसपी हरिद्वार मौके के लिए रवाना हुई। एसएसपी के निर्देश पर क्षेत्र की घेराबंदी कर फरार बदमाशों की तलाश में कांबिंग जारी है। बता दें कांबिंग कर रही एसपी सिटी की टीम ने एक बदमाश को दबोचा है।
मुठभेड़ में एक सिपाही घायल
जानकारी के मुताबिक भागदौड में एक बदमाश की टांग टूट गई। एक गौ तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जबकि उसके कुछ साथी मौके से फरार हो गए। बदमाशों की तरफ से हुई फायरिंग में रुड़की एसओजी का सिपाही नितिन घायल हुआ है। जिसका रुड़की अस्पताल में इलाज चल रहा है।