लखनऊ, 10 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज (सोमवार) दो दिवसीय नेशनल क्लाइमेट कॉन्क्लेव का आगाज होगा। इसका आयोजन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया गया है। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी।
सरकारी प्रवक्ता ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव सुबह करीब 11 बजे इस कॉन्क्लेव का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मंत्री अरुण कुमार सक्सेना, केपी मलिक समेत अन्य महत्वपूर्ण लोग उपस्थित रहेंगे। कॉन्क्लेव में कई सत्रों में क्लाइमेट पर चर्चा होगी।