बबिता जी ने दिखाया अपना बेशरम रंग, डांस के ऐसे-ऐसे मूव्स देखकर हो जाओगे घायल Babita ji का एक और डांस वीडियो वायरल बबीता जी’ ने दिखाए डांस मूव्स, फैन्स बोले- जेठालाल तो किस्मत वाले पठान के बेशरम गाने को लेकर विवाद भले ही हो रहा हो लेकिन यूट्यूब पर गाने को जमकर देखा भी जा रहा है। सोशल मीडिया पर गाना ट्रेंडिंग में छाया हुआ है और आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटीज इस पर रील्स बना रहे हैं। दीपिका पादुकोण के डांस मूव्स कर एक्ट्रेसेस उन्हें सपोर्ट करती दिख रही हैं। हिना खान, कनिका कपूर सहित अन्य एक्ट्रेस गाने पर झूमती दिखीं। अब इस पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता ने भी अपना एक वीडियो शेयर किया।
यह भी पढ़े- Iphone की 2 कॉपी है Nokia का ये जबरदस्त स्मार्टफोन, 108MP कैमरा क्वालिटी के साथ मिलेंगे तगड़े फीचर्स, देखे कीमत
बबिता जी का डांस विडिओ हुआ वायरल
बता दे की यूजर ने कमेंट किया, जेठालाल लकी हैं। एक ने कहा, ये जेठालाल के लिए स्पेशल है। एक यूजर लिखते हैं, दीपिका से अच्छा आपका है। एक ने कहा, बबीता जी आप जेठालाल से इतने दिनों से नहीं मिली हो।
यह भी पढ़े- Mahindra की मुश्किल बड़ा देगी Maruti की Mini Fortuner, कमाल के फीचर्स और दमदार इंजन से देगी Innova को टक्कर
बबिता जी ने दिखाया अपना बेशरम रंग, डांस के ऐसे-ऐसे मूव्स देखकर हो जाओगे घायल
फंस को जमकर पसंद आ रहा है वीडियो
View this post on Instagram
जानकारी के मुताबिक बेशरम रंग गाने में दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान डांस करते दिखे हैं। दीपिका मोनोकिनी और बिकनी पहने सेंशुएस डांस कर रही हैं। हिंदू संठगनों ने दीपिका के भगवा रंग के बिकिनी पहनने पर विरोध किया। उनका कहना है कि इससे उनकी भावनाएं आहत हो गई हैं। विरोध कर रहे लोगों ने शाहरुख खान की इस फिल्म को बैन करने की बात कही।
बबिता जी ने दिखाया अपना बेशरम रंग, डांस के ऐसे-ऐसे मूव्स देखकर हो जाओगे घायल
<p>The post बबिता जी ने दिखाया अपना बेशरम रंग, डांस के ऐसे-ऐसे मूव्स देखकर हो जाओगे घायल first appeared on Gramin Media.</p>