Ind vs Aus World Test Championship: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी इस समय भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच खेली जा रही है. इस सीरीज का चौथा और आखिरी मैच गुरुवार को खेला जाएगा। टीम इंडिया ने इस सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से यह मैच टीम इंडिया के लिए काफी अहम माना जा रहा है. यह मैच 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा। फैंस टीम इंडिया के प्रदर्शन पर ज्यादा ध्यान देंगे।
डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 में ऑस्ट्रेलिया की जगह पक्की है
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही है। ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज का तीसरा मैच जीत लिया है और टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है। लेकिन तीसरे मैच में मिली हार से भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेलने का सपना चकनाचूर हो सकता है. वहीं इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. ऑस्ट्रेलिया के खाते में अब 68.52 अंक हो गए हैं।
ऐसे में अब फैन्स के मन में एक बड़ा सवाल उठ रहा है कि अगर कल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ रहा तो टीम इंडिया को फाइनल का टिकट कैसे मिलेगा? अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा टेस्ट ड्रॉ रहता है तो टीम इंडिया के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती है.
चौथा टेस्ट ड्रॉ हुआ तो क्या होगा?
लेकिन अगर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में चौथा टेस्ट ड्रॉ होता है तो भारत को श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के फैसले पर निर्भर रहना होगा. अगर न्यूजीलैंड यह सीरीज जीतता है या ड्रॉ करता है तो भारत के पास फाइनल में पहुंचने का मौका है। टीम इंडिया के बारे में एक अच्छी बात यह है कि अगर अहमदाबाद टेस्ट ड्रा भी हो जाता है या ऑस्ट्रेलिया मैच जीत जाता है, तब भी हमारे पास फाइनल में पहुंचने की उतनी ही संभावना है।
श्रीलंका अब भी फाइनल की रेस में
भारत के अलावा श्रीलंकाई टीम के पास भी अब भी फाइनल में जगह बनाने का मौका है. इसी महीने में टीम को न्यूजीलैंड की धरती पर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। श्रीलंका अगर यह सीरीज 2-0 से जीत जाता है तो वह फिलान का टिकट हासिल कर सकेगा. लेकिन न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच न्यूजीलैंड की टीम का पलड़ा भारी माना जा रहा है.
Source