भारत में सर्दियां जा रही हैं और अब तेजी से गर्मी बढ़ रही है. कुछ ही दिन में इतनी गर्मी पड़ेगी कि कूलर और पंखे ऑन हो जाएंगे. इस बार जिस तरह जोरदार ठंड पड़ी है, गर्मी भी उतनी ही तेज पड़ेगी. गर्मी के आते ही AC के दाम अचानक बढ़ जाते हैं. लेकिन अभी गर्मी आने में कुछ दिन हैं. अगर आप AC खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अभी सही मौका है. खासकर विंडो एसी खरीदने वालों के लिए. आज कल AC खरीदना काफी आसान हो चुका है. आप EMI के जरिए भी महंगे से महंगा AC भी घर ला सकते हैं. हर महीने 1400 रुपये तक देकर AC को अपना बना सकते हैं.
Blue Star 1.5 Ton 5 Star Window AC
Voltas 1.5 Ton 5 Star Window Inverter AC
Voltas 1.5 Ton 5 Star Window Inverter AC का साइज काफी छोटा है, लेकिन हवा शानदार देता है. इसकी लॉन्चिंग प्राइज 40,990 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर 34,999 रुपये में उपलब्ध है. 1,231 रुपये देकर इसे घर लाया जा सकता है. 36 महीने तक आपको हर महीने 1,231 रुपये देने होंगे.
Hitachi 1 Ton 3 Star Window AC
Hitachi 1 Ton 3 Star Window AC काफी पॉपुलर है. इसकी लॉन्चिंग प्राइज 29,000 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर 26,200 रुपये में उपलब्ध है. अगर आपका बजट कम है, तो इसको EMI के जरिए 922 रुपये देकर घर लाया जा सकता है. हर महीने 922 रुपये देने होंगे, जब तक एसी की कीमत पूरी न हो जाए.