रेखा और अमिताभ बच्चन की लव स्टोरी तो आज भी बॉलीवुड के गलियारों में गूंजती रहती है। आज भी जब प्यार मोहब्बत का नाम लिया जाता है तो एक बार रेखा और अमिताभ बच्चन की लव स्टोरी बीच में आ ही जाती है। अब बता दे कि भले ही रेखा और अमिताभ बच्चन दोनों की रास्ते अलग हो गए हैं लेकिन उनकी लव स्टोरी को आज भी याद किया जाता है।
जब नीतू कपूर के शादी में मांग में सिंदूर भरे-मंगलसूत्र पहने जया के सामने आ गई थी रेखा,जोर जोर से रोने लगी थी जया,जानिए पूरा किस्सा
Also Read:फिल्मों के साथ-साथ इन साइड बिजनेस से करोड़ों कमाती है Bollywood की यह अभिनेत्रियां,आज है करोड़ों की मालकिन
रेखा और अमिताभ बच्चन एक ऐसे couple है जिन्हें जब तक बॉलीवुड रहेगा तब तक दोनों को याद किया जाएगा. भले दोनों की राहें अलग हो गई लेकिन दोनों आज भी एक दूसरे को देखकर नजरें झुका लेते हैं.
जब नीतू कपूर के शादी में मांग में सिंदूर भरे-मंगलसूत्र पहने जया के सामने आ गई थी रेखा,जोर जोर से रोने लगी थी जया,जानिए पूरा किस्सा
आपको बता दें कि यह बात तब की है जब ऋषि कपूर और नीतू कपूर की शादी हो रही थी। ऋषि कपूर और नीतू कपूर की शादी में तमाम बॉलीवुड के सितारे पहुंचे थे और रेखा को शादी में आने में थोड़ी देर हो गई।
जैसे रेखा शादी में आई सबकी निगाहें दूल्हा-दुल्हन को छोड़कर रेखा पर टिक गई क्योंकि रेखा अपनी मांग में सिंदूर भरे और गले में मंगलसूत्र पहने शादी में आई थी जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।
वैसे तो इसको देखकर हर कोई हैरान रह गया लेकिन सबसे ज्यादा हैरानी हुई जया बच्चन को क्योंकि जया बच्चन भी अमिताभ और रेखा के लव स्टोरी की बातों से अनजान नहीं थी।
ये था असल माजरा
असल में रेखा सीधे एक शूट से नीतू और ऋषि कपूर की शादी में पहुंचीं थीं, शूटिंग में रेखा एक सुहागन का रोल निभा रहीं थीं. बहरहाल, बाद में खुद रेखा ने इस कन्फ्यूजन को दूर किया था और बताया था कि वे सिंदूर हटाना भूल गईं थीं जिस कारण इतना सबकुछ हो गया था.