Maruti XL7 SUV Premium Look: वाह रे Maruti! मार्केट में रंग ज़माने आ रही है Maruti की Mini Fortuner, Premium लुक और लक्ज़री फीचर्स के साथ बनेगा मार्केट का शहजादा। गाड़ियां तो बहुत सारी लॉन्च हो रही है, लेकिन मारुति कार लॉन्च होने के कगार पर है. जिस कार की हम बात कर रहे है उस कार का नाम है Maruti XL7 का Premium . इसका लुक काफी शानदार है और फीचर्स जबरदस्त है. कहा जा रहा है की इसका कैबिन में ब्लैक इंटीरियर होगा. चलिए आपको इसके फीचर्स और डिटेल के बारे में बताते है.
ये भी पढ़े- मिडिल क्लास Family के घर की शोभा बनेगी Maruti की ये धांसू SUV, Sporty स्टाइल और 30kmpl माइलेज के साथ आपके बजट में फिट…
भारत में Maruti जल्द लांच करेगी छोटी Fortuner
दरअसल मारुति जो नया XL7 Ertiga MPV को लॉन्च करने की तैयारी में है वो क्रॉसओवर वर्जन है. इतना ही नहीं भारत मे बढ़ती इलेक्ट्रिक वाहनों की रफ्तार को देख कर अपनी इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है. वैसे इसके नाम को लेकर अभी कोई घोषणा नहीं की है. लेकिन कंपनी फिर भी ये कन्फर्म कर दिया है की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार वैगनआर बेस्ड होने वाली है.
देखे Maruti XL7 का लुक और डिज़ाइन
दिखने में ये SUV जोरदार है और इसके स्टाइल और डिजाइन को पहले जैसा ही रखा गया है. कार की ग्रिल, अगले बंपर, फॉग लैंप्स पर ब्लैक पुर्जे दिए गए हैं, वहीं व्हील आर्च्स और डोर सिल्स के अलावा ओआरवीएम और पिलर्स पर क्लैडिंग दी गई है. इसेक अलावा पूरी तरह ब्लैक्ड आउट रूफ रेल्स, डुअल टोन अलॉय व्हील्स और एल-शेप एलईडी टेल लैंप्स SUV के लुक को और भी तगड़ा बनाते हैं।
XL6 पर बेस्ड पर बेस्ड होगी Maruti XL7
आपकी जानकारी के लिए बता दे हमारे देश की सबसे बड़ी निर्माता कंपनी अब एक नए गाड़ी के लॉन्चिंग के लिए तैयार है. अभी हाल ही में नई एमपीवी XL7 पर कंपनी काम कर रही है. ऐसे में अंदाज़ा लगाया जा रहा है की ये बहुत जल्द भारत में लॉन्च होने वाली है. कहा जा रहा है की ये XL7 कंपनी XL6 पर बेस्ड होने वाली है. एक रिपोर्ट के हिसाब से कहा जा रहा है की मारुति अपनी XL7 को इंइोनेशिया के बााजर में भी लॉन्च करने वाली है. ये इंडियन मार्किट में बहुत ज्यादा डिमांड में है.
ये भी पढ़े- Mahindra Scorpio ने उड़ाई Innova की नींद, दबंगई लुक और पैसा वसूल फीचर्स के साथ मजबूती से करेगी Fortuner की टॉय टॉय फिस्स
Maruti XL7 में मिल सकते है फीचर्स और इंजन
बात अगर मारुति XL7 में फीचर की करें तो आपको इसमें करीब 16 इंच के एलॉस व्हील के मिलेंगे. आपको इसमें ब्लैक इंटीरियर मिलेगा. अब इसका 6-सीट लेआउट के साथ आएगा या नहीं इसकी फ़िलहाल कोई जानकारी नहीं है. बात अगर इंजन की करें तो आपको इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलेगा.
Maruti XL7 के दमदार इंजन पावर के बारे में
Suzuki XL7 अपने दमदार इंजन से बड़ी बड़ी गाड़ियों को टक्कर देंगी। Suzuki XL7 को Zeta, Beta और Alpha वेरिएंट में उतारा जाएगा और इसकी कीमत 12 लाख से 14 लाख रुपए के बीच होगी. कार में 1.5-litre K15B माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलेगा. जो कि 6000rpm पर 104hp की पावर और 4,400rpm पर 138Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा. साथ ही नई एक्सएल7 में 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलेगा.
<p>The post वाह रे Maruti! मार्केट में रंग ज़माने आ रही है Maruti की Mini Fortuner, Premium लुक और लक्ज़री फीचर्स के साथ बनेगा मार्केट का शहजादा first appeared on Gramin Media.</p>