Kadaknath Poultry Farming business: आज ही शुरू करे 1000 रूपये किलो बिकने वाले मुर्गे का पालन, एक महीने में बनाएगा आपको लाखो का मालिक, पूरी जानकारी। बिजनेस शुरू करना आसान होता है लेकिन कौन सा बिज़नेस शुरू किया जाए ये बात कोई नहीं जानता है. आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताएंगे जिसको जानने के बाद आप आज ही वो बिजनेस शुरू कर देंगे. जी हाँ इस बिजनेस की सबसे अच्छी बात तो ये है की इसमें निवेश कम है और प्रॉफिट ज्यादा है.
ये भी पढ़े- ग्राहकों के मन को संतुष्टि देने आया Nokia का स्मार्टी स्मार्टफोन, जबरदस्त फीचर्स और 5050mAh बैटरी के साथ कीमत मात्र 12999/-
जानिए कितनी होती है कड़कनाथ मुर्गे की कीमत
आप सब ने कड़कनाथ मुर्गे के बारे में तो सुना ही होगा. जी हाँ देश के बहुत सारे इलाके में कड़कनाथ मुर्गे का मीट 200 या 300 नहीं बल्कि 1000 रुपए किलो बिकता है. कहा जाता है की ये Kadaknath मुरगी का मांस गर्म होता है. आप इस मुर्गी से लाखों कमा सकते है. इस मुर्गे का पालन मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में ज्यादा होता है. इन दोनों राज्य के सरकार भी किसानों को इसके लिए मदद कर रहे है.
जानिए क्यों है इतना महंगा
आपको बता दें कि कड़कनाथ मुर्गा (Kadaknath Murga) दुनियाभर में अपनी अलग पहचान बना चुका है. इसका सबसे ज्यादा कारोबार मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में किया जाता है. आदिवासी इलाके में इसे काली मासी कहा जाता है. इसका मांस सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है. औषधीय गुणों के चलते कड़कनाथ मुर्गे की बहुत मांग रहती है. कड़कनाथ मुर्गे और मुर्गी का रंग काला, मांस काला और खून भी काला होता है.
ये भी पढ़े- मिडिल क्लास Family के घर की शोभा बनेगी Maruti की ये धांसू SUV, Sporty स्टाइल और 30kmpl माइलेज के साथ आपके बजट में फिट…
कम समय में लखपति बना देगा कड़कनाथ मुर्गी पालन
आपकी जानकारी के लिए बता दे कड़कनाथ मुर्गा एक ऐसा करोबार है जो लगातार बढ़ते ही जा रहा है.. कई सारे लोग तो इसका व्यवसाय भी कर रहे है. अभी हाल ही में मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक गाँव है. इस गांव में एक व्यक्ति 28 साल के है जो कड़कनाथ का पोल्ट्री फार्म चलाते हैं. असल में कोरोना संक्रमण के दौरन इन्होने कड़कनाथ 4Y GR UND 2 मुर्गा का पालन शुरू किया. आज विपिन इससे लाखों कमा रहे है.आप भी इसका बिजनेस शुरू कर सकते है.
<p>The post आज ही शुरू करे 1000 रूपये किलो बिकने वाले मुर्गे का पालन, एक महीने में बनाएगा आपको लाखो का मालिक, पूरी जानकारी first appeared on Gramin Media.</p>