मुरादाबाद, 25 फरवरी (हि.स.)। उप जिला निर्वाचन अधिकारी व अपर जिला अधिकारी प्रशासन सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मुरादाबाद जनपद के तीन ब्लॉक में महिला प्रधान के रिक्त हुए पदों पर 2 मार्च को मतदान होगा। 4 मार्च को मतगणना के बाद विजेता प्रधानों के नाम का ऐलान होगा, इसके साथ निर्विरोध निर्वाचित सदस्य के नामों की भी घोषणा होगी।
एडीएम प्रशासन ने बताया कि तीन महिला ग्राम प्रधान व 24 ग्राम पंचायत सदस्यों के मृत्यु व अन्य कारणों से रिक्त हुए स्थानों पर उपचुनाव कराए जा रहे हैं। नाम वापसी के बाद जहां ग्राम पंचायत सदस्य के 24 में से 22 पर एक-एक नामांकन आने से चुनाव निर्विरोध हो गया। वहीं दो पर नामांकन न करने से अभी रिक्त हैं। उन्होंने बताया कि मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा के लौंगी खुर्द में एक सीट के लिए चार, छजलैट के शाहपुर अब्दुलवारी में एक सीट के लिए चार और भगतपुर के बुढ़ानपुर मुस्तकम में एक सीट के लिए सबसे अधिक 10 प्रत्याशी मैदान में हैं। 3 मतदान केंद्रों के 15 मतदेय स्थलों पर पर दो मार्च को 9715 मतदाता अपना वोट डालेंगे। इसके बाद चार मार्च को विजेता प्रधानों के नाम का ऐलान होगा, साथ ही निर्विरोध निर्वाचित सदस्य के नामों की भी घोषणा होगी।