उमेश पाल मर्डर: अतीक अहमद के करीबी सहयोगी (गुंडे) और उमेश पाल की हत्या के आरोपी गुड्डू मुस्लिम के ठिकाने की जांच की गई है। जानकारी सामने आ रही है कि आरोपी गुड्डू मुस्लिम छत्तीसगढ़ में छिपा हुआ है। ओडिशा के एक शख्स से पूछताछ के बाद गुड्डू मुस्लिम की नई लोकेशन का खुलासा हुआ है।
उमेश पाल की 24 फरवरी को प्रयागराज में दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में गुड्डू मुस्लिम सीसीटीवी में बम फेंकता नजर आया। उमेश पाल के मारे जाने के बाद से ही स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) गुड्डू मुस्लिम की तलाश में है। ओडिशा के सोहेला में उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने राजा खान नाम के शख्स से पूछताछ की थी । जांच के दौरान एसटीएफ को जानकारी मिली कि गुड्डू मुस्लिम फिलहाल छत्तीसगढ़ में छिपा हुआ है।
उमेश पाल की हत्या की साजिश बरेली जेल में रची गई थी
उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद को मुख्य आरोपी बनाया गया था। उसके भाई अशरफ ने यूपी की बरेली जेल में बंद उमेश पाल की हत्या की साजिश रची थी. अतीक का बेटा असद आरोपी उस्मान और गुड्डू 11 फरवरी को मुस्लिम अशरफ से मिलने बरेली जेल गए थे। घूमने गए इन तीनों के सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लग गए हैं।
मुलाकात के दौरान उमेश पाल की हत्या की साजिश जेल में ही रची गई थी। अशरफ से जेल में मुलाकात के ठीक 13 दिन बाद 24 फरवरी को उमेश पाल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. सीसीटीवी फुटेज में असद, उस्मान और गुड्डू मुस्लिम को देखा जा सकता है।
आरोपी उस्मान और असद का भी एनकाउंटर हो गया
पुलिस छह मार्च को आरोपी उस्मान से पूछताछ कर उसे गिरफ्तार करने के लिए रवाना हुई थी। इसी दौरान मुठभेड़ हुई और पुलिस फायरिंग में आरोपी उस्मान मारा गया। जिस कार में आरोपी उमेश पाल की हत्या करने आए थे, उसे उस्मान चला रहा था। हत्याकांड के अन्य आरोपियों असद और गुलाम को 13 अप्रैल को उत्तर प्रदेश (यूपी) एसटीएफ ने झांसी में एक मुठभेड़ में मार गिराया था।
उमेश पाल हत्याकांड के एक अन्य आरोपी अरबाज की 27 फरवरी को एक मुठभेड़ में मौत हो गई थी। वहीं पुलिस हिरासत में अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उमेश पाल हत्याकांड में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, अतीक का सबसे अहम साथी गुड्डू मुस्लिम फरार हो गया है और उसकी तलाश की जा रही है।