टीवीएस के द्वारा राइडर का एक सिंगल सेट वैरीअंट वाइज लॉन्च किया गया है. यह Bike Single seat और sporty लुक्स के साथ भारत के बाजारों में उतारी गई है और इसकी शुरुआती कीमत ₹93719 है.
TVS ने लॉन्च किया Raider का यह सिंगल सीट वैरीअंट बाइक,कीमत ₹90000 से भी है कम
Also Read:Bajaj pulsar NS200 Street bike के है धांसू लुक्स और दमदार इंजन,2 वेरिएंट छह कलर ऑप्शन
आपको बता दें Raider का स्लीपर सीट वेरी एंड और टॉप्स एसएक्स वैरीअंट का बिक्री भी जारी रहेगा. इन दोनों बाइक की कीमत ₹94719 और ₹100820 है. राइडर के नए वेरिएंट में एलईडी हैंड लैपटॉप ड्यूलटोन के साथ बॉडी वर्क और सिंगल ऑफ स्वीट एडजस्ट दिया गया है.
TVS ने लॉन्च किया Raider का यह सिंगल सीट वैरीअंट बाइक,कीमत ₹90000 से भी है कम
इसके साथ ही साथ इसका लुक काफी आकर्षक है और इसके अलावा इसमें एलसीडी इंस्टॉलमेंट कंसोल और USB चार्जिंग पोर्ट दिया गया है. TVS Raider के नए वेरिएंट में 124.8cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है.इसके अंदर 5 स्पीड गियर बॉक्स ट्रांसमिशन मिल रहा है.
बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें 11.2BHP के पावर और 11.2 Nm की टॉर्क जेनरेट करता है. बात अगर सेफ्टी की करे तो सेफ्टी के लिए ब्रेकिंग सेट अप में फ्रंट में डिस्क ब्रेक और गियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है.