मार्केट में धूम मचाने आने वाला है OnePlus का यह सस्ता फोन,6.7इंच लार्ज डिस्प्ले सहित मिलेंगे कई फीचर्स

images 2023 04 15T145808.615

Oneplus का एक और शानदार फोन जल्द मार्केट में लॉन्च होने वाला है. वनप्लस के फोन को ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है. Oneplus nord ce3 light 5G भारत में लॉन्च हो चुकी है जिसकी कीमत ₹19999 है. लेकिन अब कंपनी एक कदम और आगे बढ़ने वाली है.


मार्केट में धूम मचाने आने वाला है OnePlus का यह सस्ता फोन,6.7इंच लार्ज डिस्प्ले सहित मिलेंगे कई फीचर्स

मार्केट में धूम मचाने आने वाला है OnePlus का यह सस्ता फोन,6.7इंच लार्ज डिस्प्ले सहित मिलेंगे कई फीचर्स

Also Read:iPhone की छुट्टी करने आ गया Nokia का यह शानदार 5G Smartphone,DSLR कैमरा सहित मिल रहे हैं कई खास फीचर

भारत में जल्द ही oneplus Nord 3 smartphone लॉन्च किया जा सकता है . एक नई लिक में 1 की रेंज और स्पेसिफिकेशन भी सामने आ गई है. टिप्स्टर योगेश के द्वारा एक लिक तैयार किया गया है. इस नए फोन की कीमत भारत में ₹30000 से शुरू होकर ₹40000 तक जा सकता है.

मार्केट में धूम मचाने आने वाला है OnePlus का यह सस्ता फोन,6.7इंच लार्ज डिस्प्ले सहित मिलेंगे कई फीचर्स

images 2023 04 15T145722.743

लिक में कोई पुख्ता तारीख तो नहीं बताई गई है लेकिन लॉन्च टाइम लाइन की बात करते हुए दावा किया गया है कि 1 प्लस का यह फोन 6 से 8 सप्ताह के अंदर बाजार में दिखने लगेगा. जून के पहले सप्ताह में यह ग्राहकों को खरीदने के लिए उपलब्ध हो जाएंगे.

बात अगर इसके फीचर्स और ए स्पेसिफिकेशन की करें तो दावा किया गया है कि या फोन 6.7 इंच की लास्ट डेट में सपोर्ट करेगा जो कि 1.5 के रिजर्वेशन वाली हो सकता है. फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट दिया जाएगा.

जारी किए गए अली के अनुसार इसके बैक पैनल में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा जिसके साथ 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के अन्य लेस भी मौजूद रहेंगे. इसी की तरह फ्रंट पैनल पर 16mp सेंसर भी दिया जाएगा.