कहा जाता है कि सत्ता हासिल करना आसान होता है लेकिन उसे बनाए रखना मुश्किल होता है. कई बार बाइक कई सारी ऐसी कंपनियां हैं जो मार्केट में खूब धूम मचाती है लेकिन एकाएक गायब हो जाती है. TVS के द्वारा एक बार फिर से हौंडा को पकड़ने के लिए नई पहल शुरू की गई है.
आपको बता दें कि टीवीएस दो नई प्रीमियम मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है जिसे चालू वित्त वर्ष में लांच किया जा सकता है. TVS कंपनी के प्रीमियम दोपहिया कारोबार प्रमुख विमल तंबोली ने जानकारी दिया कि साल 2023- 24 मई लेटेस्ट तकनीक के साथ 2 बाइक लांच होने वाली है.
Honda को धूल चटाने के लिए TVS मार्केट में लॉन्च करने वाला है दो नई प्रीमियम बाइक,डिजाइन और फीचर्स देखकर उड़ जाएंगे होश,कीमत भी होगी कम
Also Read:Automobile:3 हुंडई कारों ने बाजार में मचाया दहशत, टाटा को पीछे छोड़कर दूसरे नंबर पर शामिल
टीवीएस के पोर्टफोलियो में वर्तमान के समय में दो मोटरसाइकिल है जिनका नाम है Apache and Ronin. यह TVS Apache RR 310 पर आधारित होगी और इसमें 312.2 सीसी सिंगल सिलेंडर रिवर इंक्लाइंड लिक्विड कूल्ड इंजन का इस्तेमाल होने वाला है.
Honda को धूल चटाने के लिए TVS मार्केट में लॉन्च करने वाला है दो नई प्रीमियम बाइक,डिजाइन और फीचर्स देखकर उड़ जाएंगे होश,कीमत भी होगी कम
वहीं दूसरी तरफ TVS Enfield Himalayan को कड़ी टक्कर देने के लिए टीवीएस मोटर के द्वारा एक और एडवेंचर बाइक लांच किया जाएगा. आने वाले समय में 600 से 750 सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट में प्रवेश करने की टीवीएस योजना बना रही है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टीवीएस के द्वारा अभी के समय में हाई पावर वाला ट्विन सिलेंडर इंजन को विकसित करने पर काम किया जा रहा है.
TVS की नई 650cc बाइक बाजार में आने पर रॉयल इनफील्ड की interceptor 650 and Continental GT 650 को कड़ी चुनौती देने वाली है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार या सबसे महंगा प्रोडक्ट हो सकता है और इसकी कीमत काफी ज्यादा हो सकती है.