हर इंसान का सपना होता है कि उसकी खुद की गाड़ी हो लेकिन पैसा ज्यादा होने की वजह से वह गाड़ी नहीं खरीद पाता है. भारतीय टू व्हीलर बाजार में अब कई तरह के स्कूटर जाने लगे हैं. आज के समय में कई ऐसे स्कूटर से आने लगे हैं जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ कई तरह की सुविधाएं मिलती है. क्या सुविधाएं पहले बस कारों में मिलती थी लेकिन अब यह सुविधाएं बाइक्स में भी मिलने लगी है.
स्कूटर खरीदने का सपना होगा साकार,मात्र 15000 में आप अपने घर ला सकते हैं TVS Jupiter,जानिए ऑफर
Also Read:Car Under 7 Lakh:7 लाख से भी कम कीमत मे आप खरीद सकते है यह Best Car’s,कम कीमत मे मिलेंगे कई शानदार फीचर्स
लेकिन आप अब कम कीमत में शानदार स्कूटर अपने घर ला सकते हैं. हम बात कर रहे हैं टीवीएस मोटर्स की स्कूटर टीवीएस जूपिटर की जिससे आप बहुत ही कम कीमत में अपने घर ला सकते हैं. कंपनी के द्वारा इस स्कूटर में पावरफुल इंजन दिया गया है जो कि माइलेज अच्छा देता है.
स्कूटर खरीदने का सपना होगा साकार,मात्र 15000 में आप अपने घर ला सकते हैं TVS Jupiter,जानिए ऑफर
आपको बता दें कि इसमें नेविगेशन के साथ-साथ वॉइस असिस्टेंट जैसे प्रीमियम फीचर्स मौजूद है. इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत ₹87123 से शुरू होती है और यह कीमत ऑन रोड ₹100491 तक पहुंच जाती है.
आपको बता दें कि आकर्षक लुक वाली स्कूटर पर कंपनी के द्वारा बेहतरीन फाइनेंस प्लान भी उपलब्ध कराया जा रहा है. आपके पास अगर पूरे पैसे नहीं है तो आप महाजिद ₹11000 के डाउन पेमेंट पर भी या स्कूटर अपने घर ला सकते हैं. बचे हुए रुपए को आप आसानी से मासिक किस्त में चुका सकते हैं.
ऑनलाइन डाउन पेमेंट फॉर बीएमआई केलकुलेटर की माने तो बैंक से टीवीएस जूपिटर जेडएक्स स्मार्ट कनेक्ट को खरीदने के लिए आपको ₹89491 किलो 9.7% का वार्षिक ब्याज पर मिल जाएगा. आपको यहां डाउन पेमेंट पर पैसे जमा करने होंगे.