Top 5 best-selling scooters: नवंबर 2022 का महीना टू-व्हीलर्स के लिए काफी अच्छा बीता है। स्कूटर्स की बिक्री काफी बेहतर रही है। पिछले महीने (November 2022) होंडा Activa की 1,75,084 यूनिट्स की बिक्री हुई । जबकि पिछले साल कंपनी ने इसकी 1,24,082 यूनिट्स की बिक्री की, ऐसे में कंपनी की YoY बिक्री में 41.10% की ग्रोथ इस बार देखने को मिली है। इसके अलावा सुजुकी एक्सेस 125 की पिछले महीने 48,113 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि 2021 में इसी अवधि में यह आंकड़ा 42,481 यूनिट की बिक्री का था, इसकी सालाना ग्रोथ 13.2% रही है। यह दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है।
इसके अलावा टीवीएस जुपिटर ने तीसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई है, पिछले महीने इसकी 47,422 यूनिट की बिक्री हुई जबकि बीते साल कंपनी इसकी 44,139 यूनिट ही बेच पाई, ऐसे में इसकी इस बार ग्रोथ 7.4% रही है। वहीं हीरो प्लेज़र प्लस की पिछले महीने 19,739 यूनिट्स की बिक्री हुई है और इस बार यह स्कूटर चौथे स्थान पर रहा है, जबकि बीते साल ककंपनी इसकी 11,136 यूनिट्स की बिक्री करने में सफल रही थी, इस दौरान इस बार इसके ग्रोथ में 77.2 % की वृद्धि है।
TVS ntorq 125 की पिछले महीनें 17,003 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि बीते साल कंपनी ने इसकी 19,157 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस तरह स्कूटर की बिक्री में सालाना आधार पर 11.2 % की गिरावट हुई है।
Top 5 best-selling scooters
टॉप 5 स्कूटर नवंबर 2022 नवंबर 2021
2. सुजुकी एक्सेस 48,113 यूनिट्स बिकी 42,481 यूनिट्स बिकी
3. टीवीएस जुपिटर 47,422 यूनिट्स बिकी 44,139 यूनिट्स बिकी
4. हीरो प्लेज़र प्लस 19,739 यूनिट्स बिकी 11,136 यूनिट्स बिकी