Desi Jugaad For Sell Chair: कुर्सी बेचने के लिए दुकानदार ने कर दी सारी हदें पार, पिकअप ट्रक के निचे रख दी कुर्सी, फिर जो हुआ…देखे वीडियो। सोशल मीडिया पर आएगी कई सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं, ऐसे ही एक वीडियो हमें मत आपके लिए लेकर आए हैं। जो मार्केटिंग करने का बहुत ही ज्यादा तगड़ा जुगाड़ लेकर आया है। जिसमें वह शख्स प्लास्टिक की कुर्सी बेचने के लिए नेक्स्ट लेवल का काम करने चला गया। भाई ने कुर्सी की मजबूती दिखाने की पिकअप ट्रक के नीचे ही रख दिया और फिर जो हुआ उसे देख सब हैरान हो गए। आइए जानते हैं ऐसे वीडियो के बारे में…..
ये भी पढ़े- सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है यह वीडियो, मजदूरों ने बैठाया कमाल का जुगाड़, देखे वीडियो
भारत में रास्तो पर सामान बेचने वालो के बेचने के तरीके होते है बाकमाल के
अपने भारत में रास्तों पर सामान बेचने वाले तो ढेर देखे होंगे परंतु ऐसे कुर्सी बेचने वाला इंसान शायद ही कभी देखा होगा। बेचने वालों के सब के अलग-अलग तरीके होते हैं और लोग चाह कर भी खुद को उन्हें खरीदने से रोक नहीं पाते। अब उस चाहे लेदर का सामान या बेल्ट पर चश्मे या फिर कोई भी चीज। इंटरनेट पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसने कुर्सी की मजबूती दिखाने के लिए पिकअप के नीचे कुर्सी रख दिया और उन्हें चलाने का बोला और फिर जो हुआ वह काफी दिल कुछ दिलचस्प था।
शख्स से कुर्सी बेचने की कर दी सारी हदे पार
इस वायरल क्लिप में हम देख सकते हैं कि एक शख्स प्लास्टिक की कुर्सियां बेच रहा है। वह कुर्सी की मजबूती दिखाने के लिए एक लाल रंग की चेयर लेता है और उसे पिकअप के टायर के नीचे रख देता है। फिर क्या… पिकअप का पहिया उसके ऊपर से निकल जाता है। कुर्सी पिचक जाती है। ऐसा लगता है कि कुर्सी का काम तमाम हो गया। लेकिन जब बंदा कुर्सी को उठाता है तो वह एसदम पहले जैसी हो जाती है।
View this post on Instagram
ये भी पढ़े- कभी साइकिल तो कभी कुर्सी! शख्स ने लगाया गजब का जुगाड़, वीडियो देख आपकी आँखे रह जाएगी फटी की फटी
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है यह वीडियो
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @ah0041652 नामक व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड किया गया। इस वायरल वीडियो पर अभी ठीक 14 लाख से लाइक्स और 1 करोड़ से अधिक व्यूज आ चुके हैं। तमाम यूजर्स ने बंदे का कारनामा देखकर कॉमेंट भी किया है। एक शख्स ने लिखा कि मार्केटिंग लेवल देख रहे हो। दूसरे ने लिखा- इंडिया है भाई… हमारे यहां ऐसा ही होता है। वहीं एक शख्स ने लिखा कि यह मार्केटिंग लेवल नहीं है, यह कॉन्फिडेंस की बात है। कुछ लोग बोल रहे हैं कि भाई अब इससे ज्यादा क्या मजबूती लोगे। आपकी क्या राय है? कॉमेंट में बताइए।
<p>The post कुर्सी बेचने के लिए दुकानदार ने कर दी सारी हदें पार, पिकअप ट्रक के निचे रख दी कुर्सी, फिर जो हुआ…देखे वीडियो first appeared on Gramin Media.</p>