MBAchaiwalapanauti: आज कल सोशल मीडिया पर एक मीम जमकर वायरल हो रहा है जिसमे लोग MBA Chaiwala यानि प्रफुल बिल्लोरे को जमकर ट्रोल कर रहे। बात दरसल ये है की पिछले कुछ वक्त से प्रफुल बिल्लोरे जिस भी शख्स से मिल रहे है उसका खराब समय शुरू हो जाता है आईये जानते हैं और अधिक गहराई से
यह भी पढ़े:- IPL News: चेन्नई के फैंस के लिए आई बुरी खबर, चोटिल हुए एमएस धोनी और बेन स्टोक्स जानिए कौन संभालेंगा अब कप्तानी का जिम्मा
सूर्यकुमार यादव से मिले थे प्रफुल बिल्लोरे
MBA Chaiwala जहां भी जाता है लगा देता है पनौती– सूर्यकुमार यादव के कैरियर में काले बादल छाए हुए हैं, लगातार फ्लॉप हो रहे सूर्यकुमार यादव ट्विटर पर मीम ट्रेंड कर रहा है, #MBAchaiwalapanauti, सूर्यकुमार यादव के फ्लॉप होने के बाद, लोग लगातार एमबीए चाय वाले को ट्रोल कर रहे हैं, और एमबीए चाय वाले को पनौती बोल रहे हैं, MBA Chaiwala को पनौती इस लिए बोला जा रहा है, क्योंकि वह जब अडानी से मिला, तो हिडन वर्ग की रिपोर्ट से- अडानी काफी ज्यादा घाटे में आ गया,
यह भी पढ़े:- SRH के हैरी ब्रूक ने बनाया रिकॉर्ड, इनसे पहले सिर्फ इस बल्लेबाज ने हासिल किया है ये कीर्तिमान देखे रिपोर्ट
कुछ समय पहले प्रफुल से मिले थे मनीष कश्यप अब है जेल में
बिहार के वरिष्ठ पत्रकार मनीष कश्यप से मिला, तो उनके भी जीवन पर संकट आ गई, अभी तक मनीष कश्यप जेल में है, ऐसे ही और भी उदाहरण है, जो एमबीए चाय वाले को पनौती साबित करते हैं।
<p>The post सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहा MBA Chaiwala लोग कह रहे पनौती, जिससे भी मिल रहे प्रफुल उसपर छा रहा अंधकार first appeared on Gramin Media.</p>