किसान ने खेत से जानवरो को भागने के लिए लगाया देसी इंजीनियर वाला दीमाक, बियर की खली बोलत से बनाया ऐसा बवाल जुगाड़ की देख आप भी रह जाओगे दंग देश में जुगाड़ू लोगों की कमी नहीं! दरअसल, जब गरीब आदमी महंगी तकनीक का खर्च नहीं उठा पाता तो वह अपना काम निकालने के लिए कबाड़ से भी कमाल कर देता है। सोशल मीडिया पर ऐसे देसी जुगाड़ के तमाम वीडियो वायरल हैं। इन दिनों एक किसान का क्लिप वायरल हो रहा है, जिसने बेकार चीजों से ऐसा कमाल किया है कि उसे देखकर इंटरनेट की पब्लिक इम्प्रेस हो गई है! दावा किया जा रहा है कि यह मामला राजस्थान का है। जहां एक किसान ने बीयर की खाली बोतल, नट बोल्ट और पुराने मोबाइल कवर को धागे में बांधकर जो नवाचार किया, उससे कपास की खेती को आवारा पशुओं से बचाने में उसे मदद मिली।
c
बियर की खाली बोतल से कर दिया कमाल! Did an amazing thing with an empty beer bottle!
यह भी पढ़े : देसी जुगाड़ के मामले में भारत को कोई सानी नहीं सिर्फ 2 रुपये खर्च करके दरवाजे को अपनेआप बंद करने का जुगाड़ ढूंढ लिया,…
किसान ने खेत से जानवरो को भागने के लिए लगाया देसी इंजीनियर वाला दीमाक, बियर की खली बोलत से बनाया ऐसा बवाल जुगाड़ की देख आप भी रह जाओगे दंग
यह क्लिप 1.28 मिनट का है जिसमें हम देख सकते हैं कि बीयर की एक खाली कांच बोतल को खेत में लगे पेड़ से लटकाया गया। बोतल के नीचे एक मोबाइल का कवर भी लटका है, जिसके ऊपर एक नट बोल्ट बांधा गया है। ऐसे में जब-जब हवां के झोंके से मोबाइल कवर हिलता है तो नट बोल्ट भी हिलकर बोतल से टकराता है। इससे टन-टन की आवाज आती है, जिसके कारण आवारा जानवर भाग जाते हैं। यह वीडियो पहले भी वायरल हो चुका है।
आवारा पशुओं को फसल से दूर रखने जुगाड़
यह वीडियो ट्विटर हैंडल @avadheshjpr से 7 अप्रैल को पोस्ट किया गया था। उन्होंने कैप्शन में बताया – बीयर की खाली बोतल, ढिबरी और मोबाइल कवर… आवारा पशुओं को फसल से दूर रखने का अनूठा जुगाड़। इस क्लिप को खबर लिखे जाने तक 56 हजार से अधिक व्यूज और सौ से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। तमाम यूजर्स इस क्लिप को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर रहे हैं। कई यूजर ने किसान के देसी जुगाड़ की तारीफ की तो कुछ ने लिखा कि वो तो ठीक है लेकिन सबके खेत में पेड़ नहीं होते। वैसे इस पूरे मामले पर आपकी क्या राय है? कॉमेंट में बताइए।
यह भी पढ़े : युवाओ की पहली पसंद बनी धाकड़ लुक वाली Yamaha की R15 आ गयी नए लुक और अपटेड फीचर्स के साथ अब इंडियन मार्केट में…