युवाओ की पहली पसंद बनी धाकड़ लुक वाली Yamaha की R15 आ गयी नए लुक और अपटेड फीचर्स के साथ अब इंडियन मार्केट में मचाएगी खलबली Yamaha ने अपने मौजूदा R15 बाइक रेंज को नए फीचर्स के साथ अपडेट किया है। नए अपडेट के साथ ही बाइक्स की कीमत में भी इजाफा देखने को मिला है। इन बाइक्स की कीमत में तकरीबन 2,500 रुपये की बढोतरी देखने को मिली है।
यह भी पढ़े : कंपनी को बंद करनी पड़ गई बुकिंग, कल की आई गाड़ी पर टूट पड़े ग्राहक, इस 8 सीटर MPV के पागलो की तहर दीवाने…
Yamaha R15 के अपडेटेड वर्जन की कीमत Price of the updated version of Yamaha R15
यामहा मोटरसाइकिल इंडिया ने घरेलू बाजार में अपने व्हीकल लाइन-अप को बड़ा अपडेट दिया है। कंपनी ने अपने Yamaha R15 रेंज की दो बाइक्स R15 और R15M को नए एडवांस फीचर्स और तकनीक के साथ लॉन्च किया है। इन बाइक की शुरुआती कीमत क्रमश: 1,81,900 रुपये और 1,93,900 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है। कंपनी ने वर्चुअल इवेंट के दौरान अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को अपडेट किया है, जिसमें कुछ और बाइक्स भी शामिल हैं, फिलहाल हम यहां R15 रेंज की बात कर रहे हैं।
युवाओ की पहली पसंद बनी धाकड़ लुक वाली Yamaha की R15 आ गयी नए लुक और अपटेड फीचर्स के साथ अब इंडियन मार्केट में मचाएगी खलबली
Yamaha R15 के फीचर्स के बारे में About the features of Yamaha R15
Yamaha R15 रेंज में शामिल इन दोनों बाइक्स में कंपनी ने TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया है जो कि स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आता है। इन बाइक्स को आप ब्लूटूथ के माध्यम से अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा डे-नाइट मोड्स, गियर पोजिशनिंग इंडिकेटर्स और पार्किंग लोकेशन जैसे फीचर्स इन बाइक्स को और भी बेहतर बनाते हैं।
युवाओ की पहली पसंद बनी धाकड़ लुक वाली Yamaha की R15 आ गयी नए लुक और अपटेड फीचर्स के साथ अब इंडियन मार्केट में मचाएगी खलबली
लुक और डिज़ाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है No change has been made to the look and design
युवाओ की पहली पसंद बनी धाकड़ लुक वाली Yamaha की R15 आ गयी नए लुक और अपटेड फीचर्स के साथ अब इंडियन मार्केट में मचाएगी खलबली डिज़ाइन की बात करें तो R15 और R15M में कोई ख़ास तब्दीली नहीं की गई है, ये काफी हद तक पिछले मॉडल जैसे ही हैं। हालांकि स्पोर्टी स्टायलिंग फीचर वाले सिंगल प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स के अलावा हैंडलबार पर क्लिप-ऑन और स्टेप्ड सीट्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़े : Maruti Suzuki Eeco के 12 साल बेमिशाल, 2023 फिर तहलका मचाने आ रही 7 सीटर Eeco अपने नये अवतार में, लुक और फीचर्स देख…
Yamaha R15 में मिलेगा धांसू इंजन Yamaha R15 will get cool engine
वहीं इंजन की बात करें तो कंपनी ने इसमें 155cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त वैरिएबल वॉल्व इंजन दिया है जो कि 18.1 BHP की पावर और 14.2 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बाइक के फ्रंट में अप-साइड डाउन सस्पेंशन और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। कंपनी का दावा है कि बाइक पहले से और भी बेहतर कम्फर्ट राइड का अनुभव कराती है। इसके फ्रंट व्हील में 282 mm और पिछले पहिए में 220 mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है।