25 हजार से कम सैलरी वालो को भी मिल जायेगा पर्सनल और होम लोन, ऐसे उठाए ऑफर का फायदाबढ़ती महंगाई के इस दौर में अपनी छोटी-बड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए लोग अक्सर लोन लेते हैं. बैंक या कोई भी फाइनेंस कंपनी किसी व्यक्ति की आय व संपत्ति के आधार पर ही उसे लोन देती है. अगर आपकी आय ₹25,000 प्रतिमाह है और आप भी लोन लेने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी है कि 25000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है? इस आर्टिकल में आगे हम इसी टॉपिक पर विस्तार से जानकारी देंगे.
यह भी पढ़े- सरसों के दामों में आया भारी भरकम उछाल, क्या आने वाले दिनों में और महंगा होगा सरसो, जाने ताजा मंडी भाव
अब 25000 की सैलरी पर भी मिलेगा लोन
आप जब भी कोई लोन लेने जाते हैं, तो बैंक सबसे पहले आपकी आय, संपत्ति और क्रेडिट स्कोर चेक करती है. इसी आधार पर वह आपको दिए जाने वाले लोन की लिमिट तय करती है. लोन अमाउंट आपकी आय के अनुपात में होता है. इसके अलावा लोन के उद्देश्य, व्यक्ति की आयु, कार्य अनुभव आदि फैक्टर्स भी लोन अमाउंट की लिमिट तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
यह भी पढ़े- Gold Silver Today: सोना चमका चांदी भी भड़की, शादियों के सीजन में सोना-चांदी के दामों में आयी गजब की उछाल, जाने आज के रेट
अलग अलग उद्देश्यों को पूरा करने के लिये लिए जाते है लोन
लोन अलग-अलग उद्देश्यों व जरूरतों को पूरा करन के लिए लिया जाता है. जैसे- शिक्षा के लिए एजुकेशन लोन, घर बनाने के लिए होम लोन, कार खरीदने के लिए कार लोन, खेती करने के लिए कृषि लोन, अन्य निजी जरूरतों के लिए पर्सनल लोन आदि. अलग-अलग लोन की ब्याज दरें या लोन की लिमिट अलग-अलग होती है.
आगे हम आपको 25000 की सैलरी में कितना होम लोन व पर्सनल लोन मिलेगा, इसके बारे में एक-एक कर बताएंगे.अगर आपका भी सपना खुद का एक अच्छा-सुंदर घर बनाने का है लेकिन अपनी कम सैलरी के कारण इस सपने को पूरा नहीं कर पा रहे हैं, तो अब होम लोन लेकर अपने इस सपने को आसानी से पूरा कर सकते हैं.
लोन की लिमिट किसी व्यक्ति की सैलरी के 60 गुणा तक होती है. इसका मतलब है कि अगर आप प्रतिमाह नेट सैलरी ₹25000 प्राप्त करते हैं, तो आप मोटेतौर पर 25000×60 = 15,00,000 होम लोन प्राप्त कर सकते हैं. अगर आपने पहले से कोई दूसरा लोन ले रखा है, तो आपको उसी हिसाब से कम लोन मिलेगा. अगर आपके पास सैलरी के अलावा भी आय का कोई अन्य Source है, तो उसे दिखाकर ज्यादा होम लोन भी प्राप्त किया जा सकता है.
सैलरी का 24 गुणा मिलता है पर्सनल लोन
पर्सनल लोन आप अपनी किसी भी तरह की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए ले सकते हैं. इसमें आपको अपनी कोई संपत्ति बैंक के पास बंघक रखने की आवश्यकता नहीं होती है. पर्सनल लोन व्यक्ति की आय, सैलरी और क्रेडिट स्कोर के आधार पर दिया जाता है.
सामान्यतः पर्सनल लोन सैलरी का 24 गुना तक मिल सकता है. अगर आपकी आय ₹25,000 प्रतिमाह है, तो आप 25,000×24 = 6,00,000 तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आपके ऊपर पहले से कोई लोन नहीं होना चाहिए. हालांकि ज्यादातर मामलों में बैंक एक बार में आपको इतना पर्सनल लोन नहीं देती है. पहले कम लोन देगी, जब आप उसे समय पर चुका देंगे तब धीरे-धीरे लोन की लिमिट बढ़ा दी जाएगी.
इन बातो का रखना होगा ध्यान
– अगर आपकी सैलरी 25000 है, आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है(700 से ऊपर) तथा आपके ऊपर पहले से कोई लोन नहीं है तो सैलरी का 60 गुना यानी लगभग 15 लाख रूपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं.
25000 की सैलरी पर बैंक आपको अधिकतम 24 गुना तक यानी 6 लाख रूपये तक पर्सनल लोन दे सकती है.
<p>The post 25 हजार से कम सैलरी वालो को भी मिल जायेगा पर्सनल और होम लोन, ऐसे उठाए ऑफर का फायदा first appeared on Gramin Media.</p>