Desi Jugaad Viral Video: शख्स ने जुगाड़ से बिना पानी निकाले कर दी पानी की टंकी साफ़, यह जुगाड़ आपके भी आ सकता है काम, देखे वीडियो। सोशल मीडिया पर आये दिन कई वीडियो वायरल होते रहते है जिसमे आप देख सकते है की लोग क्या दिमाग का इस्तेमाल कर जुगाड़ से अपना काम कर लेते है कुछ वीडियो तो ऐसे भी होते है जिसे हमने आजतक कभी सपने में भी न सोचा हो। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमे शख्स ने एक देसी तकनीक का इस्तेमाल कर छत पर रखी टंकी को बिना खाली किये ही उसे साफ़ कर दिया। आइये जानते है इस वीडियो के बारे में। ..
ये भी पढ़े- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ दिमाग हिला देने वाला वीडियो, लकड़ी का इस्तेमाल कर बना दी चार चक्के वाली गाड़ी
पानी की टंकी साफ़ करने के लिए शख्स ने लगाया देसी जुगाड़
आप तो जानते है घर किसफई तो हर दिन हो जाती है परन्तु पानी की टंकी काफी महीनो बाद साफ़ की जाती है जिससे की उसमे काफी ज्यादा गंदगी हो जाती है। अगर उस टंकी को साफ़ करना है तो हमें टंकी को खाली करना पड़ता है और उसके बाद टंकी में उतारकर उसे साफ़ करना पड़ता है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे शख्स ने बिना टंकी को खाली किये ही टंकी को एक डीएम चकाचक कर दिया।
शख्स ने जुगाड़ बनाने के लिए किया इन चीजों का इस्तेमाल
इस वीडियो में आप देख सकते है कि शख्स ने मात्र 4 के इस वीडियो में ही बता दिया इस जुगाड़ के बारे में, इसमें हम देख सकते हैं कि एक बंदा उस जुगाड़ का जिक्र कर रहा है, जिससे बिना टंकी को खाली किए उसकी सफाई की जा सकती है। इस देसी यंत्र को बनाने के लिए आपको प्लास्टिक की बोतल का आधा हिस्सा, एक पीवीसी पाइप और नॉर्मल पानी वाला पाइप।
जानिए कैसे किया जुगाड़ को शख्स ने सेटअप
अब भैया करना ये है कि आपको प्लास्टिक का आधा हिस्सा पाइप में जोड़ना है। उसके दूसरे हिस्से में नॉर्मल पानी वाला पाइप जोड़ना है। इसके बाद बोतल वाला हिस्सा टंकी के अंदर डालना और दूसरा पानी की पाइप वाला हिस्सा बाहर रखना है, जिससे टंकी के तल में जमी मिट्टी थोड़-थोड़े पानी के साथ बाहर आ जाएगी। इस देसी जुगाड़ की मदद से आप महीने-तीन महीने में अपनी टंकी को आसानी से साफ कर सकते हैं।
ये भी पढ़े- पक्षियों को खेत से भगाने का किसान ने लगाया भूतिया जुगाड़, वीडियो देख पक्षी क्या इंसान भी डर जाएगा
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है
अगर आपको भी इस जुगाड़ के बारे में जानना है तो नीचे दिया गया वीडियो आपके काम का है। बता दें, यह वीडियो @acatechnologies3281 नाम के यूट्यूब चैनल से पोस्ट किया गया था। उन्होंने कैप्शन में लिखा- बिना पानी निकाले टंकी कैसे साफ करें। लोग इस जुगाड़ की खूब तारीफ कर रहे हैं।
शख्स ने जुगाड़ से बिना पानी निकाले कर दी पानी की टंकी साफ़, यह जुगाड़ आपके भी आ सकता है काम, देखे वीडियो
<p>The post शख्स ने जुगाड़ से बिना पानी निकाले कर दी पानी की टंकी साफ़, यह जुगाड़ आपके भी आ सकता है काम, देखे वीडियो first appeared on Gramin Media.</p>