सोशल मीडिया पर ये एक विडिओ तेज़ी से वायरल हो रहा है, युवक बोरी भर सिक्के लेकर शोरूम पंहुचा स्कूटर लेने असम के दरंग जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया (video social media) पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स सिक्कों से भरी बोरी लेकर बाइक के शोरूम में दाखिल होता है और बोरी के अंदर रखे सिक्कों से स्कूटर (scooter with coins) खरीदने की इच्छा जाहिर करता है. इस घटना से शोरूम में मौजूद कर्मचारी भी सहमे हुए हैं। बताया जा रहा है कि सैदुल हक नाम का शख्स दरांग जिले के सिफाजार (Sifazar of Darrang District) इलाके का रहने वाला है.
सोशल मीडिया पर ये एक विडिओ तेज़ी से वायरल हो रहा है, युवक बोरी भर सिक्के लेकर शोरूम पंहुचा स्कूटर लेने
यह भी पढ़े : पहली बार 13466 रुपये में खरीदे Hero Hf Deluxe बाइक, इस बाइक का माइलेज और डिजाइन भी काफी लाजवाब है
news agency ANI के मुताबिक, सैदुल हक बोरी में 5 और 10 रुपये के कई सिक्कों के साथ स्कूटर खरीदने आया था. उन्होंने कहा, “मैं बड़गांव इलाके में एक छोटी सी दुकान चलाता हूं। मेरा सपना स्कूटर खरीदने का था। मैं 5-6 साल से सिक्के जमा कर रहा हूं। मेरा सपना सच हो गया है। मैं वाकई बहुत खुश हूं।”
सोशल मीडिया पर ये एक विडिओ तेज़ी से वायरल हो रहा है, युवक बोरी भर सिक्के लेकर शोरूम पंहुचा स्कूटर लेने
#WATCH | Assam: Md Saidul Hoque, a resident of the Sipajhar area in Darrang district purchased a scooter with a sack full of coins he saved. pic.twitter.com/ePU69SHYZO
— ANI (@ANI) March 22, 2023
सोशल मीडिया पर ये एक विडिओ तेज़ी से वायरल हो रहा है, युवक बोरी भर सिक्के लेकर शोरूम पंहुचा स्कूटर लेने
यह भी पढ़े : 90 KM माइलेज देने वाली Bajaj, Hero और TVS की ये बाइकस ख़रीदे 50 हजार रुपये तक में, जानिए कैसे ?
जानकारी के अनुसार (according to information) बोरे के अंदर रखे सिक्कों को देखकर शोरूम के कर्मचारी हैरान रह गए. जब सैदुल हक ने खुलासा किया कि वह उन सिक्कों से एक स्कूटर खरीदना चाहता है, तो कर्मचारियों को उसकी बात पर विश्वास नहीं हुआ। हालांकि, जब उन्होंने सिक्के गिनना शुरू किया तो वे हैरान रह गए। पता चला कि बोरी में इतने सिक्के थे कि स्कूटर खरीदा जा सके। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है