Social Media Viral Video लड़की ने Mahindra XUV 700 के ऐसे-ऐसे फीचर्स बताए, आनंद महिंद्रा भी हक्के-बक्के रह गए, देखिये वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर कब-क्या वायरल (Social Media Viral Videos) हो जाए, कोई नहीं जानता. अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल (RJ Purkhaa Talking About Hidden Features Of Mahindra XUV 700 Anand Mahindra) हो रहा है. इसमें एक लड़की ने महिंद्रा एक्सयूवी 700 के छिपे हुए फीचर्स बताए हैं और वो भी मजेदार अंदाज में. वीडियो में दिख रही लड़की का नाम पुरखा है और वो एक रेडियो जॉकी (आरजे) हैं. आरजे पुरखा ने गाड़ी में आने वाली कीज का मजेदार इस्तेमाल बताया है.
RJ Purkhaa Talking About Hidden Features Of Mahindra XUV 700 Anand Mahindra
यह भी पढ़े : सोशल मीडिया पर ये एक विडिओ तेज़ी से वायरल हो रहा है, युवक बोरी भर सिक्के लेकर शोरूम पंहुचा स्कूटर…
जैसे मोड बटन को पुरखा ने मोड़े बताकर कहा कि इसकी मदद से गाड़ी को मोड़ा जा सकता है. सीक बटन दबाने पर सीक कबाब, सीक पनीर टिक्का सब आ जाता है. SOS बटन को सॉस बताते हुए पुखना ने समझाया कि इस बटन को दबाते ही ढेर सारे सॉस के पैकेट मिल जाते हैं.’ ये मजेदार वीडियो काफी वायरल हुआ था. इस वीडियो को ही आरजे पुरखा ने 26 फरवरी को वीडियो शेयर किया था. ये अब फिर से वायरल हुआ है क्योंकि इस पर खुद आनंद महिंद्रा ने रिएक्ट किया है. पहले आप ये वायरल वीडियो देखिए…
Social Media Viral Video लड़की ने Mahindra XUV 700 के ऐसे-ऐसे फीचर्स बताए, आनंद महिंद्रा भी हक्के-बक्के रह गए, देखिये वायरल वीडियो
View this post on Instagram
आनंद महिंद्रा ने एक ट्वीट किया. इसमें आरजे पुरखा का वीडियो शेयर किया और लिखा कि मुझे ये वीडियो कई बार मिल चुका है. मैं इस ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट को हमारे डिजाइन स्टू़डियो में इनवाइट करने के बारे में सोच रहा हूं ताकि वो हमें हमारे फ्यूचर वीकल के लिए इंटरियर डिजाइन के बारे में आइडिया दे सकें.’ देखें आनंद महिंद्रा का ट्वीट…
Social Media Viral Video लड़की ने Mahindra XUV 700 के ऐसे-ऐसे फीचर्स बताए, आनंद महिंद्रा भी हक्के-बक्के रह गए, देखिये वायरल वीडियो
यह भी पढ़े : Girls Chasing UP Cops On Scooty दो लड़कियों ने बिना हेलमेट जा रहे थे पुलिस वालो का बनाया वीडियो,…
आनंद महिंद्रा के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए आरजे पुरखा ने लिखा कि धन्यवाद आनंद महिंद्रा, मैं आपके डिजाइन स्टूडियो में आकर अपनी एक्सपर्टीज शेयर करना पसंद करूंगी. आपका ट्वीट काफी प्रेरणा देने वाला है.’ देखें रिप्लाई…
Social Media Viral Video लड़की ने Mahindra XUV 700 के ऐसे-ऐसे फीचर्स बताए, आनंद महिंद्रा भी हक्के-बक्के रह गए, देखिये वायरल वीडियो
कुल मिलाकर लोगों को तो ये पूरा मामला काफी पसंद आ रहा है. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.