धूल खाते इस कार ने शटर उठाते बदल जाएगी मालिक की किस्मत जानिये कौन सी है यह कार

20057883 52 small

धूल खाते इस कार ने शटर उठाते बदल जाएगी मालिक की किस्मत जानिये कौन सी है यह कार

धूल खाते इस कार ने शटर उठाते बदल जाएगी मालिक की किस्मत जानिये कौन सी है यह कार :जी हां हम बात कर रहे है ऐसे कार की जो पिछले 50 वर्षो से शटर में धूल खा रही कार की बात कर रहे है जो की अपने मालिक को पता ही नहीं था की उसकी किस्मत शटर के अंदर धूल खा रही है

कहते हैं ना कि ऊपर वाला जब देता है, छप्पर फाड़ कर देता है. इस किस्मत के खेल में रंक से राजा बनने में देर नहीं लगती. किस्मत पलटने वाली कई कहानियां आपने पढ़ी होंगी. बीते दिनों एक ऐसी ही घटना सोशल मीडिया पर शेयर की गई, जहां एक शख्स को अंदाजा ही नहीं था कि उसके घर के गैराज में ही उसकी किस्मत चमकाने वाली चीज रखी हुई है. सालों से ये बेशकीमती चीज उसके गैराज में धूल फांक रही थी. लेकिन जैसे ही इसका खुलासा हुआ, समझो उसकी किस्मत खुल गई.

इस शख्स के घर के गैराज में लगभग पचास साल से एक सुपर रेयर विंटेज कार पड़ी हुई थी.जो की अब ये कार जिस दाम में बिकेगी, उससे शख्स की सारी गरीबी दूर हो जाएगी. इस बेहद लिमिटेड एडिशन की कार के कई ख़रीददार मार्केट में हैं. इसे जल्द ही नीलामी के लिए उतारा जाएगा. बता दें कि जिस कार को गैराज से पाया गया, वो अपने जमाने की सबसे तेज चलने वाली कार में से एक है.जिसका नाम Facel Vega HK 500 है. इसे राइट हैंड से चलाया जाता है और उस समय में ही इसके सिर्फ 96 मॉडल बनाए गए थे.

maxresdefault 2 1

दूसरी करो से है बेहद अलग
इस कार का मॉडल काफी कम देखने मिलता है. इसी मॉडल के लेफ्ट हैंड कार्स की कीमत करीब 61 लाख रुपए तक बताई गई है.चूंकि ये राइट हैंड मॉडल है, ऐसे में इसकी कीमत तो और भी ज्यादा आंकी जा रही है. एक अंदाजे के मुताबिक़, इसकी बोली करीब तीन करोड़ तक जा सकती है. इसे 1964 में मार्केट में उतारा गया था. गैराज में ये कार सालों से धूल फांक रही थी. इसके मालिक को पता भी नहीं था कि वो अपनी किस्मत पर धूल जमने के लिए छोड़ गया है. लेकिन अब जब ये बात सामने आ गई है तो इसके ऑक्शन के लिए शख्स भी काफी उत्साहित है.

why the facel vega hk500 is collectable 1476933879881 640x628 1

अच्छी कंडीशन में है कार
इतने साल तक खड़े होने की वजह से बाहर से ये कबाड़ जैसी दिखने लगी थी. लेकिन इसका इंटीरियर अभी भी शानदार है. इसके मोटर में Brunswick Blue का ओरिजिनल पेंटवर्क है. बताया जा रहा है कि ऑक्शन पर जाने यूके के डर्बीशायर में रिपेयर के लिए भेजा जाएगा. वहीं ऑक्शन हाउस H&H Classics के सीनियर स्पेशलिस्ट माइक डेविस के मुताबिक़, ये कार अपने आप में नगीना है. उतने लंबे समय तक गैराज में बंद रहने के बाद इसका बाहर आना काफी स्पेशल मोमेंट है. जहां ये बेहद अनमोल है, वहीं काफी स्टाइलिस्ट भी है. अब देखना है कि इसे खरीदने वाला इसकी क्या कीमत लगाता है. इसकी बोली 26 अप्रैल से शुरू होगी.