सिनेमा में इम्तियाज अली की फिल्म ‘रॉकस्टार’ से डेब्यू करने वाली बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री नरगिस फाखरी का कहना है कि मुझे पैंतरेबाजी नहीं आती थी, इसलिए खामियाजा भुगतना पड़ा है। लंबे समय से इंडस्ट्री से दूर रहने के बाद नरगिस एक बार फिर कमबैक की तैयारी में हैं। फाखरी ने जब बॉलीवुड में एंट्री की थी उस वक़्त उन्हें कहा गया वे बहुत ईमानदार थी जो अच्छी बात नहीं थी।
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री ने उठाया बॉलीवुड के काले सच से पर्दा,बोली-फिल्मो के लिए करने पड़ते है गलत काम,मुझे तो कई
Also Read:फिल्मों के साथ-साथ इन साइड बिजनेस से करोड़ों कमाती है Bollywood की यह अभिनेत्रियां,आज है करोड़ों की मालकिन
एक्ट्रेस से कहा गया आप भले ही किसी के साथ कंफर्टेबल ना हो, लेकिन आपको बातचीत करनी होगी। आपको एक गेम फेस रखना होगा जो मैं नहीं कर सकी. मुझे इमैच्योर कहा गया था।
नरगिस ने कहा- यहां लोगों के हैं तीन चेहरे नरगिस फाखरी का कहना है अब वह समझती हैं कि लोगों के तीन चेहरे होते हैं। एक बिजनेस फेस, एक क्रिएटिव फेस और एक पर्सनल फेस। आपको एक मुखौटा लगाकर रहना है, जिसके लिए मैं तैयार नहीं थी। मैं नैचुरल रहना चाहती थ। अब मुझे समझ आ गया है कि लोगों के तीन चेहरे होते हैं।
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री ने उठाया बॉलीवुड के काले सच से पर्दा,बोली-फिल्मो के लिए करने पड़ते है गलत काम,मुझे तो कई
मैं उस तरह की फेम के लिए बनी ही नहीं हूं, जिसकी मैं चाह रख रही थी। कई बार इस फेम ने मुझे डुबाया है। मैंने अपनी सेहत की वजह से 2 साल का ब्रेक लिया। मैंने यूएस में विपाश्यना मेडिटेशन किया। मैंने उपवास की भी मदद ली। बता दें कि नरगिस आखिरी बार दुबई में आईफा अवॉर्ड्स 2022 में नजर आईं थीं। इस दौरान मीडिया बातचीत में उन्होंने कहा था, फिलहाल उनके हाथ में चार स्क्रिप्ट हैं, जिन पर बातचीत चल रही है। संभव है कि अगले साल आप मुझे फिर से पर्दे पर देख पाएंगे।
अमेरिका शिफ्ट हो गई थीं नरगिस ने बात करते हुए बताया कि जब वह फिल्मों में नई-नई आई थीं तो काफी ईमानदार थीं। इसके लिए उन्हें इम्मैच्योर कहा जाता था। नरगिस ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए कहा- मैंने फिल्म ‘रॉकस्टार’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया।
इसके बाद मैं ‘मैं तेरा हीरो’, ‘मद्रास कैफे’, ‘हाउसफुल 3’ जैसी कुछ फिल्मों में नजर आई थी। मैंने फिल्म ‘स्पाई’ से हॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि, बाद में मैं अपनी फैमिली के साथ अमेरिका शिफ्ट हो गई थी।