महिंद्रा के द्वारा कई तरह की गाड़ियों का निर्माण किया जाता है और इसमें सबसे ज्यादा SUV शामिल है. महिंद्रा कंपनी के द्वारा SUV 300 से लेकर Thaar तक की गाड़ियां बनाई जाती है और इन गाड़ियों की खूब बिक्री भी होती है.
चलता-फिरता घर है यह 8 सीटर वाला शानदार कार, कीमत है मात्र 13लाख रुपए, कम रेट में मिलेंगे तगड़े फीचर्स
Also Read:Hyundai की Alcazar ने उड़ाई Mahindra के XUV700 की नींद इन फीचर्स ने दी कड़ी मात
आपको बता दें कि कंपनी के पास एक अकेली MPV भी है. आपको बता दें कि यह गाड़ी 8 सीटर है. आपको बता दें कि इन गाड़ियों में लग्जरी गाड़ियों के जैसी की चर्च मिल रहे हैं और इस गाड़ी की शुरुआती कीमत मात्र ₹1300000 है.
चलता-फिरता घर है यह 8 सीटर वाला शानदार कार, कीमत है मात्र 13लाख रुपए, कम रेट में मिलेंगे तगड़े फीचर्स
आज हम जिस गाड़ी की बात कर रहे हैं उस गाड़ी का नाम है Mahindra marazzo. Mahindra marazzo की कीमत ₹1300000 से शुरू होती है और 1600000 रुपए तक जाती है. महिंद्रा मराजो 3 वेरिएंट्स M2,M4 Plus & M6 Plus ऑप्शन में आती है.
आपको बता दें कि सभी वेरिएंट 7 लेआउट के ऑप्शन में आती है और यह 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. अब बता दे किस कंपनी के द्वारा 3 साल में 100000 किलोमीटर किए स्टैंडर्ड वारंटी भी दिया जा रहा है.आपको बता दें कि महिंद्रा का दावा है कि इस द सर्विस खर्च मात्र 58 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से आएगी और सेफ्टी के लिए इसमें कई तरह के बड़े फीचर्स दिए गए हैं.
आपको बता दें कि इसमें ड्यूल फ्रंट एयर बैग,EBD के साथ ABS, सभी पहियों में डिस्क ब्रेक और दरवाजे पर चाइल्ड सेफ्टी लॉक भी मिलेगा. महिंद्रा कंपनी ने दावा किया है कि यह भारत की सबसे सुरक्षित MPV कार है. बात अगर इस कार के इंटीरियर की करें तो इसमें टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और रूफ माउंटेड रियर एसी दिए गए हैं.