गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हो गए. इसमें पंजाब के 4 जवान और उड़ीसा के 1 जवान शहीद हुए. आपको बता दें कि इस में शहीद हुए जवानों का नाम हवलदार मनदीप सिंह लॉन्स नायक देवासी स्वस्थ वालों लांस नायक कुलवंत सिंह सिपाही हरकिशन सिंह और सिपाही सेवक सिंह शामिल थे.
कोई अपने पीछे छोड़ गया अपने 4 महीने का बच्चा, किसी की 1 साल पहले हुई थी शादी,जानिए पुंछ में शहीद हुए वीरों की कहानी
Also Read:बदल जाएगा लाल किला का नाम?अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने लाल किला का नाम बदलने के लिए PM Modi को लिखा पत्र
इन जवानों में किसी की 7 महीने की बेटी है तो किसी के 4 महीने का बेटा और शहीदों के गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. बारिश का फायदा उठाकर आतंकियों ने जवानों के ट्रक पर हमला कर दिया जिसमें भारत के 5 वीर जवान शहीद हो गए.
कोई अपने पीछे छोड़ गया अपने 4 महीने का बच्चा, किसी की 1 साल पहले हुई थी शादी,जानिए पुंछ में शहीद हुए वीरों की कहानी
जवानों की ट्रक पर ग्रेनेड से आतंकियों ने ताबडतोड फायरिंग की. आपको बता दें कि इस कायराना हरकत से सेना उसके इलाके में अब सक्रिय हो गई है. आपको बता दें कि शहीदों के गांव में शोक की लहर दौड़ गया है और परिवार वालों में आतंकियों के खिलाफ गुस्सा है.
परिवार वालों की मांग है कि सेना आतंकियों के इस कायराना हमले का मुंहतोड़ जवाब दे. शहीद जवानों में लांच नायक देबाशीष बिसवाल ओडिशा के रहने वाले हैं और वह पूरी जिले के रहने वाले हैं. साल 2021 में उनकी शादी हुई थी वह अपने पीछे अपनी 7 महीने की बेटी और पत्नी को छोड़ गए हैं.
उनकी उम्र 30 साल की थी और वह बचपन से ही देश सेवा करना चाहते थे इसलिए वह सेना में शामिल हुए थे. उनके दादा ने कहा कि हम कभी नहीं सोचे थे कि हम अपने 30 साल के बच्चे को इस तरह खो देंगे.