वास्तु टिप्स : इस वास्तु उपाय से घर में सुख शांति आने के साथ अपार धन की प्राप्ति होगी।वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आपके घर में सुख शांति की कमी हो, धन आवक नहीं हो पा रही हो, घर के सद्स्यों में एकता की कमी हो, नौकरी-व्यापार में परेशानी आ रही हो तो इस सरल से टोटके को अपने घर के मुख्य दरवाजे के आगे पीछे एक बार जरूर कर लें।
इस उपाय को घर में मुख्य दरवाजे के अंदर और बाहर की ओर गणेश जी की दो प्रतिमाएं इस तरह लगाएं कि उनकी पीठ एक दूसरे से जुड़ी रहे। ऐसा करने से घर की सभी तरह की बाधाएं दूर होने लगेगी। और आप के घर में सुख-संपत्ति का आगमन होने लगेगा.
यह छोटे से वास्तु टिप्स आपकी किस्मत में कर सकते हैं चमत्कारिक बदलाव,चमका सकते हैं किस्मत
अचानक घर में धन आवक में तेजी से वृद्धि होने के लिए घर के मुख्य द्वार के ईशान कोण में तुलसी का पौधा रखें। प्रतिदिन प्रातः काल उसमें जल अर्पित करें तथा सायंकाल घी या तिल के तेल का दीपक जलाकर 11 बार “ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का जप करे.
यह छोटे से वास्तु टिप्स आपकी किस्मत में कर सकते हैं चमत्कारिक बदलाव,चमका सकते हैं किस्मत
इससे आने वाली परेशानी पहले ही हल हो जाएगीनियमित पूजा करने से घर के सदस्यों में आत्मविश्वास और एकता बढ़ने लगती है इसलिए पूर्व या उत्तर दिशा में तुलसी का पौधा लगाकर उसकी रोज पूजा करे.
अगर घर में वास्तु दोष है तो घर की छत पर तुलसी का पौधा गमले में लगायें, साथ ही ऐसा करने से घर में आकाशीय बिजली गिरने का भी भय नहीं रहता है। और आप का घर परेशानियों से सुरक्षित रहता है.
Also Read:Vastu Tips : घर में लगाए यह पौधे,बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा नहीं होगी धन की कमी
घर के दरवाजे के पीछे टोटका
देवी देवताओं के चित्र कभी भी नैर्ऋत्य कोण में नहीं लगाने चाहिये अन्यथा कोर्ट-कचहरी के मामलों में उलझने की पूरी संभावना बनी रहती है। पूजा घर में किसी भी देवी-देवता की एक से अधिक मूर्ति या चित्र न लगायें अथवा कलह-क्लेश की संभावना बनी रहती है।
किसी भी दो देवता की तस्वीरें इस प्रकार न लगायें कि उनका मुख आमने-सामने हो। इससे घर में समस्याओ का आगमन निश्चित हैकभी भी दक्षिण की दीवार पर दर्पण न लगायें।
दर्पण सदैव पूर्व या उत्तर दिशा की दीवार पर ही होना चाहिये। घर की तिजोरी का मुंह पूर्व या उत्तर दिशा की ओर आप के घर में कभी भी धन की कमी नहीं आएगी.