बैंगलोर में हुए 5 दिवसीय राष्ट्रीय युवा उत्सव कार्यक्रम में चयनित हुआ बैतूल का छात्र, जेएच कॉलेज के छात्र यश भोपते ने कार्टूनिंग की विद्या में सहभागिता करते हुए राष्ट्रीय स्टार क इस प्रितियोगिता में हासिल किया तृतीय स्थान,इस अनोखे मौके पर प्राचार्य डॉ.राकेश तिवारी ने कहा यश भोपते ने जिले का नाम रोशन किया!
बैंगलोर में हुए 5 दिवसीय राष्ट्रीय युवा उत्सव कार्यक्रम में चयनित हुआ बैतूल का छात्र
Read Also: 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ लांच होगी Citroen EV,जो देगी Tata Tigor को टक्कर,देखे कीमत
जेएच कॉलेज के टीचर्स ने दी बधाईया
डॉ.तिवारी ने कहा कि कार्टूनिंग विद्या दिखने में मजाकिया लगती है परन्तु इसमें अच्छे सेंस ऑफ ह्यमर का होना बहुत जरूरी है। यश भोपते की इस उपलब्धि पर डॉ.विजेता चौबे, डॉ.अनिता सोनी, दल प्रभारी प्रो.मनोज घोरसे, युवा उत्सव प्रभारी डॉ.राजेश शेषकर, डॉ.जीपी साहू, वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.अशोक दाबड़े, प्रो. धर्मेन्द्र कुमार सहित कॉलेज स्टॉफ ने बधाई दी है।