मध्यप्रदेश में मौसम ने अचानक ली करवट, कही हुई झमाझम बारिश तो कही दिखा ओलों का प्रकोप, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम

Untitled 107

MP Weather Today: मध्यप्रदेश में मौसम ने अचानक ली करवट, कही हुई झमाझम बारिश तो कही दिखा ओलों का प्रकोप, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम। मध्यप्रदेश समेत इन दिनों देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम ने अचानक से करवट बदली है। मौसम विभाग ने राजधानी भोपाल समेत उज्जैन,रीवा , सागर, ग्वालियर, शहडोल, जबलपुर ,इंदौर, नर्मदापुरम,चंबल संभाग के जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस बेमौसम बारिश के कारण फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है।


ये भी पढ़े- Malaika Arora के जिम ट्रेनर से वर्कआउट करते समय हुई बड़ी गलती, जिसे देखकर फैंस बोले ‘असली मजे तो जिम ट्रेनर के है’

राजधानी के साथ-साथ इन जिलों में भी हुई ओला वृष्टि

हालांकि आज भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ ओले। राजधानी भोपाल मे करोंद क्षेत्र मे भी ओले गिरे। इसके साथ ही IMD ने अगले 2 से 3 दिनों तक मौसम के ऐसा ही रहने की भविष्यवाणी की है। इस बेमौसम बारिश के कारण तापमान में दर्ज गिरावट की जाएंगी। दरअसल, 16 मार्च को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है जिस वजह से देश भर में मौसम के मिजाज में परिवर्तन देखने को मिल रहा है।

18 03 2023 news 17 a 2023318 213356 og

मौसम विभाग द्वारा और भी बारिश होने की सम्भावना

कई सारी जगहों पर ओला वृष्टि के कारन किसानो की फसलों को बहुत बड़ा झटका लगा है खड़ी गेहू के खेत खराब हो गए थे। मौसम विभाग के अनुसार पानी गिरने के ज्यादा चान्सेस नजर आ रहे है इसीलिए किसान जल्द ही गेहूँ को सुरक्षित रखने का बंदोबस्त कर ले नहीं तो हो सकता भारी नुकसान।

ये भी पढ़े- Scorpio के दबंगई लुक ने मचाई मार्केट में सनसनी, पैसा वसूल फीचर्स और बेजोड़ मजबूती ने उड़ाई Innova की नींद, देखे कीमत और फीचर्स

b1ac9d52b6ac98f768f674772d70ffc5 original

3-4 दिनों से दिखा मौसम में बड़ा बदलाव

मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 3-4 दिनों इसी तरह का मौसम देखा जाएगा। जिस कारण तापमान में भी गिरावट देखी जाएंगी। अगर पिछले 24 घंटों की बात करें तो प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के साथ बिजली चमकने और बादल गरज के साथ हल्की बारिश देखी जा रही है।

<p>The post मध्यप्रदेश में मौसम ने अचानक ली करवट, कही हुई झमाझम बारिश तो कही दिखा ओलों का प्रकोप, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम first appeared on Gramin Media.</p>