अल्मोड़ा जिले से हैरान कर देने वाली खबर सामने आयी है। जिसने एक बार फिर प्रदेश की बदहाल शिक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। अल्मोड़ा के सल्ट विकासखंड के एक प्राथमिक स्कूल में शिक्षकों ने सिर्फ इस लिए स्कूल पर ताले जड़ दिए क्योंकि उन्हें शादी में जाना था। इस कारण बच्चों को घंटों इंतजार करना पड़ा।
शादी में जाने के लिए शिक्षकों ने स्कूल पर जड़ दिए ताले
अल्मोड़ा एक बार फिर प्रदेश में शिक्षा विभाग की पोल खोल देने वाली खबर सामने आयी है। यहां सल्ट विकासखंड के प्राथमिक स्कूल भैरंगखाल में शिक्षकों ने शादी में जाने के लिए बगैर अवकाश ही स्कूल बंद कर दिया। इस बात की जानकारी बच्चों को भी नहीं थी।
बच्चे जब स्कूल पहुंचे तो स्कूल पर ताला लटका था। जिसके चलते बच्चे को घंटों धूप में स्कूल के बाहर ही शिक्षकों का इंतजार करना पड़ा। लेकिन कोई भी स्कूल नहीं आया।
परिजनों की शिकायत के बाद हुआ मामले का खुलासा
बहुत देर इंतजार करने पर भी जब स्कूल नहीं खुला तो बच्चे वापस घरों को लौट गए। घर पहुंच कर बच्चों ने अपने परिजनों को लापरवाही की बात बताई। जिसके बाद परिजनों ने इस बात की शिकायत उच्चाधिकारियों से की। जिके बाद विभाग ने इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए।
शिक्षा विभाग को मिले स्पष्टीकरण में हुआ खुलासा
परिजनों की शिकायत के बाद शिक्षा विभाग ने जांच के आदेश दिए। जिसके बाद जांच में बगैर कारण के स्कूल बंद करने का मामला सही पाए जाने पर दोनों शिक्षकों का वेतन रोकने के साथ स्पष्टीकरण देने के आदेश जारी हुए।
स्पष्टीकरण में दोनों शिक्षकों ने चौंकाने वाली बात कही। शिक्षकों ने कहा कि उन्होंने शादी में शामिल होने के लिए स्कूल बंद किया था। उन्होंने बताया कि नजदीकी गांव में शादी थी जहां शिक्षकों को शामिल होना था।
इस बात पर अधिकांश विद्यार्थियों ने भी स्कूल न आने की बात कही थी। इसलिए उन्होंने स्कूल नहीं खोला। शिक्षकों के स्पष्टीकरण को जिला स्तरीय अधिकारियों को भेज दिया गया है। आगे की कार्यवाही जिला स्तरीय अधिकारी ही करेंगे।