सातवें आसमान से धड़ाम से गिरे सरिया सीमेंट के दाम, अब मात्र इतनी कीमत में खड़ा हो जायेंगा आपका आशियाना। इन दिनों में सरिया सीमेंट के भाव में लगातार बदलाव देखने मिल रहे है। बढ़ती हुई महगांई के कारण सपनों का महल बनाना बड़ा कठिन हो गया है। वर्तमान समय बड़ा ही महंगाई का दौर चल रहा है। ऐसे में अब हर चीज के दाम दिन प्रतिदिन बढ़ते ही चले जा रहे हैं। सरिया सीमेंट हर व्यक्ति का जीवन में हर प्रकार का सोचने का सपना होता है। व्यक्ति जो सोचता है उसे करने के लिए भी भरसक प्रयास करता है। अपने सपनों को पूरा करने के लिए व्यक्ति दिन रात एक करते हुये खूब मेहनत कर रहा है। जीवन में व्यक्ति सबसे सुंदर सपना अगर सोचता है तो वह ये सोचता है कि अपने जीवन में वह एक अच्छा सा सपनों जैसा मकान बनवाये।
यह भी पढ़े:- व्यापार से लेकर सेवन तक बेहद लाभदायक है कड़कनाथ मुर्गी, मात्र इतनी लागत में छोटी जगह में आप भी शुरू कर सकते है पालन
सरिया सीमेंट के दाम में हुए बदलाव
यह भी पढ़े:- मलाइका ने किया खुलासा अर्जुन से शादी का लिया फैसला, कहा हम हर रोज करते है एक दुसरो को प्यार
सीमेंट के नए दाम
सरिया के ताजा दाम
बिल्डर व कांट्रेक्टर के अनुसार किसी भी अच्छे निर्माण में सरिया सीमेंट की लागत का हिस्सा 40 प्रतिशत तक होता है। फिलहाल प्रति वर्ग फीस सरिये का खर्च 225 रुपये और सीमेंट का खर्च 340 रुपये जोड़ा जा रहा है। दाम भले ही बीते दिनों के मुकाबले कम हुए हैं लेकिन अपेक्षा के अनुसार कम नहीं हुए हैं। कालोनाइजर मिलिंद तिवारी के अनुसार सीमेंट तो ठीक है लेकिन सरिये के बाजार में बीते दिनों से तेजी से उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। यह व्यापार के लिए खतरनाक है। कांट्रेक्ट लेते समय दाम कुछ होते हैं और काम शुरू करते समय कुछ और। लोहा व्यापारी भी उतार-चढ़ाव के कारण भारी घाटा सह रहे हैं। दो साल पहले तक दामों में ऐसा उतार-चढ़ाव नहीं देखा जाता था।
<p>The post सातवें आसमान से धड़ाम से गिरे सरिया सीमेंट के दाम, अब मात्र इतनी कीमत में खड़ा हो जायेंगा आपका आशियाना first appeared on Gramin Media.</p>