हाइवे पर सफर करने वालों सभी लोहो के लिए ये एक अच्छी और बड़ी खुशखबरी है। अब हाइवे पर सफर करने वालों को ज्यादा Toll Tax नहीं देना होगा। भारत के केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari ने नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया से टोल टैक्स की दरों को कम करवाया है। अब पहले की तुलना में कम टोल टैक्स देना होगा।
सरकार ने घटाया Toll Tax,अब सिर्फ इतना देना होंगा टैक्स,देखिये पूरी खबर
Read Also: शराब घोटाले मामले में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद,आप पर CBI शिकंजा
नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा टोल टैक्स घटा दिया गया है। इसके बाद दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के लोगों को बड़ी राहत मिल है। नेशनल हाइवे अथॉरिटी ने पानीपत-रोहतक नेशनल से आने-जाने वाले रूट पर टैक्स में कटौती की है । नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बताया गया है कि डाहर गांव स्थित प्लाजा पर टोल के रेट को कम करने का फैसला लिया गया है।
सरकार ने घटाया Toll Tax,अब सिर्फ इतना देना होंगा टैक्स,देखिये पूरी खबर
26 फरवरी से लागू हुए नए Toll Tax रेट
डाहर टोल प्लाजा के प्रबंधक अभिषेक ने बताया है कि नेशनल हाइवे अथॉरिटी ने टोल टैक्स को घटा दिया है और नई दरें 26 फरवरी से लागू हो गई हैं। पिछले साल 1 अप्रैल 2022 को टोल प्लाजा की दरों में इजाफा किया गया था, जिसको अब घटा दिया गया है।
नए रेट्स के मुताबिक अब से पानीपत-रोहतक नेशनल हाइवे पर कार, जीप व वैन जैसे वाहनों पर एक तरफ के 60 रुपये और दोनों तरफ के 90 रुपये लगेंगे. वहीं, पहले इसके लिए 100 और 155 रुपये खर्च करने होते थे।
किस 2 व्हीकल और 4 व्हीकल पर कितना टोल टैक्स
NHAI से मिली जानकारी के मुताबिक, इस रूट से होकर गुजरने वाले कमर्शियल वाहनों को भी काफी राहत दी गई। पहले इसी रूट पर चलने वाले व्यावसायिक वाहन और मिनी बस को एक साइड से 160 रुपये और दोनों तरफ से 235 रुपये देने होते थे। वहीं, इस रेट को अब घटाकर 100 रुपये और दोनों तरफ के रेट्स को घटाकर 150 रुपये कर दिया गया है।
इसके अलावा बस और ट्रक चालकों की बात करें तो इन लोगों को पहले एक तरफ से 320 रुपये और दोनों तरफ से 480 रुपये देने होते थे। वहीं, इसे अब कम करके 205 और 310 रुपये कर दिया गया है। तीन एक्सल वाले कमर्शियल व्हीकल को एक तरफ से 225 और दोनों तरफ से 340 रुपये खर्च करने होंगे। इसके साथ ही अन्य वाहनों के लिए भी टोल के नए रेट्स जारी कर दिए गए हैं।