फिर एक बार DAP और Urea के दामों में हुआ उथल पुथल,देखे ताजा रेट, IFFCO के अनुसार अंतराष्ट्रीय स्तर पर रासायनिक उर्वरकों के मूल्य में काफी वृद्धि के बावजूद भी देश में कीमत को स्थिर रखा गया है। आइये आपको बताये खाद के ताजा रेट!
फिर एक बार DAP और Urea के दामों में हुआ उथल पुथल,देखे ताजा रेट
Read Also: 12Gb RAM और Heavy Gaming फीचर्स के साथ आया Xiaomi न्यू फ़ोन,DSLR जैसी खचाखच खीचेगा फोटुए
जारी हुए नए DAP और Urea के रेट
केंद्र सरकार द्वारा यूरिया की कीमत निश्चित कर दी गई है।यूरिया एवं अन्य उर्वरकों के दाम को लेकर सरकार ने किसानों को राहत प्रदान की है हालांकि यह राहत कालाबाजारी के कारण ना के बराबर है,क्योंकि सरकार द्वारा नाम पर किसानों को उर्वरक उपलब्ध नहीं हो पाता है मजबूरन किसानों को ऊंचे दाम में कालाबाजारी और से खाद खरीदना पड़ता है। यूरिया, DAP और NPK के नए भाव यह है।भारतीय कंपनी इफको (IFFCO) ने इस खरीफ सीजन के लिए खाद और उर्वरकों की नए भाव जारी किए है।
इस प्रकार है फ़र्टिलाइज़र के Rate
IFFCO ने वर्ष 2023 के खरीफ सीजन के लिए रासायनिक उर्वरक का मूल्य जारी किया है।यह मूल्य उर्वरक के पैकेट पर लिखा रहता है, किसान इन दामों पर ही इस वर्ष अलग-अलग खाद खरीद पाएँगे
फिर एक बार DAP और Urea के दामों में हुआ उथल पुथल,देखे ताजा रेट
Urea खाद की नई कीमत 2450 रुपए प्रति 45 kg की बोरी
DAP खाद की नई कीमत ₹4073 प्रति 50 kg की बोरी
NPK खाद की नई कीमत 3291 रुपए प्रति 50 kg की बोरी
MOP खाद की नई रेट ₹26 प्रति 50 Kg की बोरी.
करंट में खाद के क्या रेट है चेक करे! IFFCO के अधिकारियों ने बताया है कि इस वर्ष शुरुआत में डेमोक्रेटिक एक्शन के कारण DAP खाद की कीमतों को सही तरह से नहीं बताया गया।पहले 1200 रुपये बोरी के हिसाब से दिए गए. फिर इसके बाद 1700 रुपये बोरी के हिसाब से और उसके बाद फिर 1900 रुपये बोरी के हिसाब दिए गए।इन सब को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान भाइयों पर DAP खाद की कीमतों को लेकर कोई भी बोझ ना पड़े।इसके लिए उन्होंने बड़ा फैसला लिया और किसान भाइयों को मात्र 1200 रुपये में DAP खाद देने का निर्णय लिया गया है।