पक्षियों को खेत से भगाने का किसान ने लगाया भूतिया जुगाड़, वीडियो देख पक्षी क्या इंसान भी डर जाएगा

Untitled 180

Desi Jugaad Viral Video: पक्षियों को खेत से भगाने का किसान ने लगाया भूतिया जुगाड़, वीडियो देख पक्षी क्या इंसान भी डर जाएगा। आये दिन सोशल मीडिया देसी जुगाड़ के वीडियो वायरल होते रहते है। जिसमे से कुछ वीडियो ऐसे होते है जिसे देख आप भी हैरान हो जाओगे और कुछ वीडियो देख आप हंस हंस के लोट-पॉट हो जाओगे। भारत को जुगाड़ों का देश भी कहा जाता है। जुगाड़ टेक्नोलॉजी का बात आए तो हम भारतीय किसी से भी पीछे नहीं रहने वाले हैं. हर जगह अपना जुगाड़ लगा ही लेते हैं. चाहे वह कोई मैकेनिक हो या फिर कोई किसान.


ये भी पढ़े- शख्स ने देसी जुगाड़ से घर को बना लिया Gym और करने लगा तकिये से कसरत, देखे वीडियो

भारत को देसी जुगाड़ का गढ़ कहा जाता है जानिए क्यों?

अगर हम बात करे देसी जुगाड़ टेक्नोलॉजी की तो भारतीय लोग इसमें सबसे आगे मिलेंगे अगर किसी भी काम को आसानी से और कम समय में करना है तो यह अपने नए जुगाड़ का उपयोग करते है. हर जगह अपना जुगाड़ लगा ही लेते हैं. खेत में किसानों के पास कई ऐसे काम होते हैं, जिन्हें करने में घंटों लग सकते हैं. खेतों की निगरानी करना उनमें से एक है.

किसानो ने खेत से जानवरों और पक्षियों को भगाने के लिए नई-नई ट्रिक्स लांच की

image 603

धूप में दिनभर खड़े होकर खेत आने वाले जानवरों और पक्षियों को भगाने का काम सबसे कठिन है. रोजाना अपने खेत के बीच में जाकर किसान खड़ा नहीं हो सकता. इस वजह से किसान ने इंसाननुमा पुतला बनाकर बीचोंबीच खड़ा कर देता था. फिलहाल, किसानों की अब नई-नई ट्रिक्स देखने को मिल रही हैं, जिसे लोग देसी जुगाड़ का नाम दे रहे हैं.

पक्षियों और जानवरो को भगाने के लिए शख्स ने लगाया चौकस जुगाड़

सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसमें किसान ने खेतों में से चिड़ियों को भगाने के लिए भूतिया तरीका निकाला है. इस देसी जुगाड़ के जरिए खेत से चिड़िया और जानवर दूर रहेंगे. फिलहाल, इस ट्रिक को देखने के बाद लोगों को हैरानी हुई कि चिड़ियों को दूर भगाने के लिए आखिर यह कैसा तरीका है. देखने से मालूम पड़ रहा है कि जमीन में गाड़े गए लोहे को स्पंजनुमा डंडे से एक पुतले को बांधा गया है, जोकि हवा के चलने पर पुतला हिलने लगेगा. हालांकि, इस पुतले के लुक को भूतनुमा दिया गया है.

पक्षियों को खेत से भगाने का किसान ने लगाया भूतिया जुगाड़, वीडियो देख पक्षी क्या इंसान भी डर जाएगा

View this post on Instagram

A post shared by JUGAAD (@jugaadu_life_hacks)

ये भी पढ़े- Desi Jugaad गर्मी में धूप से बचने का ऐसा जुगाड़ देख आप भी बोलोगे भई वाह मजा आ गया!

लोगो को आ रहा है यह जुगाड़ काफी ज्यादा पसंद

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर jugaadu_life_hacks नामक द्वारा व्यक्ति द्वारा शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘चिड़ियों को भगाने का आसान तरीका…’ किसान का यह जुगाड़ लोगों को खूब पसंद आया. इससे पहले भी किसान ने चिड़ियों को खेत से भगाने के लिए देसी जुगाड़ लगाया था. खेतों में चिड़िया फसल बर्बाद ना करें, इसके लिए किसान ने अनोखे डिवाइस का यूज किया था.

<p>The post पक्षियों को खेत से भगाने का किसान ने लगाया भूतिया जुगाड़, वीडियो देख पक्षी क्या इंसान भी डर जाएगा first appeared on Gramin Media.</p>