लड़कियों को मोहित करने Samsung ने पेश किया Galaxy M54 5G, लुक और फीचर्स के मामले iPhone भी देगा सलामी, सैमसंग ने अपना 108MP कैमरे वाला नया फोन पेश किया है. ये स्मार्टफोन 6000mAh की बैटरी के साथ आता है. इसमें आपको फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा. सैमसंग ने इस स्मार्टफोन को सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन 8GB RAM + 256GB स्टोरेज में पेश किया है. स्टोरेज को आप एक्सपैंड भी कर सकते हैं।
सैमसंग ने भारतीय बाजार में अपनी A-सीरीज के दो फोन्स लॉन्च किए हैं. कंपनी ने Galaxy A54 और Galaxy A34 को लॉन्च किया है. जल्द ही कंपनी अपनी Galaxy M-सीरीज का खास फोन लॉन्च कर सकती है. Samsung Galaxy M54 5G बहुत जबरदस्त स्मार्टफोन है।
Samsung Galaxy M54 5G का शानदार डिजाइन
Samsung Galaxy M54 5G की डिजाइन बहुत मस्त है. सैमसंग के इस फोन में 6.7-inch का Infinity-O Super AMOLED Plus डिस्प्ले मिलता है. स्क्रीन FHD+ रेज्योलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है. डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 5 दिया गया है. हालांकि, स्मार्टफोन एक प्लास्टिक बॉडी के साथ आता है. Samsung Galaxy M54 5G का डिस्प्लै बहुत जबरदस्त है।
यह भी पढ़े:- DSLR की कैमरा क्वालिटी को ललकारने वाला OnePlus का ये स्मार्टफोन यहाँ मिल रहा मात्र 1499रु में, जानिए ऑफर
Samsung Galaxy M54 5G स्टोरेज और प्रोसेसर
Samsung Galaxy M54 5G का स्टोरेज बहुत धाकड़ है. हैंडसेट में Samsung Exynos 138 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 8GB RAM और 256GB स्टोरेज का विकल्प मिलता है. फोन में माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट भी दिया गया है. Samsung Galaxy M54 5G का प्रोसेसर भी बहुत अच्छा है।
Samsung Galaxy M54 5G camera
Samsung Galaxy M54 5G के फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसमें 108MP का मेन लेंस, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है. फ्रंट में कंपनी ने 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है। नया Galaxy M54 स्मार्टफोन हाल में लॉन्च हुए Galaxy A54 5G का एक बदला हुआ रूप है. कंपनी ने इसमें बड़ा डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और बेहतर प्राइमरी कैमरा जोड़ा है. आप इसे Galaxy A54 5G का ऐम्प्ड वर्जन भी कह सकते हैं. Samsung Galaxy M54 5G का कैमरा बहुत चकाचक है।
यह भी पढ़े:- Xiaomi 13 Ultra: लॉन्च होते ही मार्केट में जमाया दबदबा, बैटरी पावर ऐसी की 1% पर 1 घंटा चलने की ताकत, देखिये फीचर्स
Samsung Galaxy M54 5G Battery
Samsung Galaxy M54 5G की बैटरी बहुत तगड़ी है. हैंडसेट Android 13 पर बेस्ड One UI 5.1 के साथ आता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इसमें USB Type-C, ब्लूटूथ 5.3, NFC और दूसरे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं. Samsung Galaxy M54 5G की बैटरी बहुत खास होने वाली है।
Samsung Galaxy M54 5G
Samsung Galaxy M54 5G का स्मार्टफोन बहुत जबरदस्त है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट जरूर किया है, लेकिन इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है. इस फोन को कहां से खरीद सकते हैं? ये जानकारी आपको पेज पर मिल जाएगी. लिस्टिंग में इसका सिंगल कॉन्फिग्रेशन शो हो रहा है, जो 256GB स्टोरेज के साथ सिल्वर कलर में आएगा. चूंकि, फोन कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट हो गया है, तो इसे जल्द ही ग्लोबल और भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है. Samsung Galaxy M54 5G जल्द मार्केट में आने वाला है।
<p>The post लड़कियों को मोहित करने Samsung ने पेश किया Galaxy M54 5G, लुक और फीचर्स के मामले iPhone भी देगा सलामी first appeared on Gramin Media.</p>