New Bajaj CT 125X : Bajaj CT 125X के चार्मिंग लुक ने मार्केट में मचाया धमाल, किफायती कीमत में मिलेंगे फाडू फीचर्स और दमदार माइलेज से Shine को चटाएंगी धूल। बजाज ऑटो ने अपनी सबसे धाकड़ बाइक Bajaj CT 125X को नए मॉडल किया है। Bajaj CT 125X बाइक में जबरदस्त फीचर्स के साथ दमदार माइलेज मिल सकता है।
बजाज CT 125X बाइक में कैसे होंगे कलर कॉम्बिनेशन
कलर कॉम्बिनेशन की बात करे तो Bajaj CT 125X बाइक दिखने में कंपनी की CT110X जैसी नजर आती है। बजाज ने अपनी इस Bajaj CT 125X बाइक को तीन डुअल-टोन पैंट मॉडल्स में लांच किया गया है। बजाज सिटी बाइक में ब्लैक कलर कॉम्बिनेशन, रेड के साथ ब्लैक कॉम्बिनेशनऔर ग्रीन के साथ ब्लैक रंग के कॉम्बिनेशन देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़िए – Thar की हवा टाइट करने आ रही Maruti की 5 Door Jimny, पॉवरफुल इंजन और लाजवाब फीचर्स के साथ मार्केट में मचाएंगी भौकाल
बजाज CT 125X बाइक के नए डिज़ाइन की जानकारी
Bajaj CT125X बाइक में डिज़ाइन की बात करे तो इसमें हैलोजन बल्ब और गोल हेडलैंप के साथ देखने को मिल जाता है। इसी के साथ एक छोटा सा काउल भी दिया गया है। Bajaj CT 125X बाइक में एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप स्ट्रिप के साथ हेडलैंप को भी कवर और इसके साथ ही साइड में फ्यूल टैंक पर ग्राफिक्स देखने को मिल सकते है।
बजाज CT 125X बाइक के फोर्क गैटर्स फीचर्स की डिटेल्स
Bajaj CT 125X बाइक में रफ रोड्स और बड़े स्पीड ब्रैकर्स से बाइक के इंजन को प्रोटेक्ट करने के लिए बैली पैन सिस्टम दिया गया है। बजाज सिटी बाइक को ट्यूबलेस टायर्स, एलॉय व्हील्स और फोर्क गैटर्स जैसे फीचर्स के साथ मिल जाती है। Bajaj CT 125X बाइक में सीट के साथ टीएम फोम का इस्तेमाल हुआ फ्रंट टायर 80/100 और रियर टायर 100/90 का है और दोनों ही 17 इंच के साइज के साथ देखने को मिल सकते है।
बजाज CT 125X बाइक के स्ट्रोक इंजन की जानकारी
इंजन की बात करे तो Bajaj CT 125X बाइक में दमदार इंजन दिया गया है। Bajaj CT 125X बाइक में पॉवरट्रेन इंजन दिया गया है। इस बाइक में 124.4 CC का 4 स्ट्रोक इंजन शामिल किया गया है। Bajaj CT 125X बाइक में DTS-i टेक्नोलॉजी दिया गया है। इंजन 8000 RPM पर 10.9 PS की पावर और 5500 RPM पर 11nm पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। बजाज CT 125X बाइक के इस इंजन में 5 स्पीड ट्रांसमिशन सपोर्ट देखने को मिल जाता है।
ये भी पढ़िए – Maruti की सबसे लोकप्रिय WagonR आ रही नए स्टाइलिश लुक में, तूफानी फीचर्स और जबरदस्त माइलेज से मार्केट में रुतबा रखेंगी बरकरार
बजाज CT 125X बाइक की क्या होगी कीमत
कीमत की बात करे तो Bajaj CT 125X बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 71,354 रुपये रखी गई है। भारतीय बाजार में बजाज CT 125X बाइक का हौंडा शाइन और हीरो स्प्लेंडर जैसी बाइक्स के साथ मुकाबला देखने को मिल सकता है।